Goa Board HSSC Result 2022 Out: gbshse.info पर घोषित हुआ गोवा 12वीं बोर्ड रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोरकार्ड

GBSHSE Goa Board HSSC Result 2022 Declared: गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म्स में आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 18000 से ज्यादा छात्रों को अपने एचएसएससी रिजल्ट का इंतजार था.

Advertisement
Goa Board HSSC Result 2022 Declared Goa Board HSSC Result 2022 Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • गोवा 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी
  • 18000 से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म

GBSHSE Goa Board HSSC Result 2022 Declared: गोवा बोर्ड एचएसएससी (कक्षा 12वीं) नतीजे 2022 घोषित कर दिए गए हैं. गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) ने 21 मई 2022 शाम 05 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर 12वीं के रिजल्ट (Goa Board HSSC Result 2022) जारी किए हैं. इस साल, 18,201 छात्रों ने गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी, इनमें से 16783  छात्र पास हुए हैं, यानी ऑवरऑल पास प्रतिशत 92.66 प्रतिशत रहा है.

Advertisement

स्ट्रीम वाइज रिजल्ट इस प्रकार है-
आर्ट्स: 95.68%
कॉमर्स: 95.71%
साइंस: 93.95%
वोकेशनल: 79.04%

बोर्ड (जीबीएसएचएसई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रीम वाइज पास हुए छात्रों के रोल नंबर जारी किए हैं. हालांकि छात्रों का रिजल्ट स्कूल हेड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कूल लॉग इन दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे.

How to check Goa Board HSSC Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 12वीं यानी एचएसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग पेज खुल जाएगा, यहां स्कूल लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: छात्रों के रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएंगे.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Goa Board 12th Result 2022: Roll Number list here

Advertisement

Goa Board Class 12 HSSC Marksheet 2022: जानें कहां मिलेगी मार्कशीट?
गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट केवल स्कूल हेड ही डाउनलोड कर सकते हैं. इसलिए छात्र, 24 मई के बाद अपने स्कूल जाकर 12वीं की मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल जाते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

बता दें कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म्स में आयोजित की गई थी. फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं 1 दिसंबर, 2021 से 11 जनवरी, 2022 तक और सेकेंड टर्म की परीक्षा 5 अप्रैल, 2022 से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा राज्य के 18 केंद्रों और 72 उप-केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement