CBSE Board 10th, 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप पर चेक कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले घोषित किया जाना है मगर अभी तक रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द बोर्ड रिजल्ट पर कोई जानकारी दे सकते हैं. तय शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड ने सोमवार 26 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट का नया लुकआउट भी जारी किया है जिसका अर्थ है कि रिजल्ट अपलोड करने का प्रोसेस अपने अंतिम चरण में है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के साथ तैयार हो जाएं. रिजल्ट डेट के संबंध में कोई भी अपडेट सबसे पहले AajTak एजुकेशन पर उपलब्ध होगा.
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in का डिजाइन 26 जुलाई को बदल दिया गया है. इसका मतलब है कि रिजल्ट जारी करने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और अब जल्द ही बोर्ड रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर कई छात्र कह रहे हैं कि उनके पास इस साल रोल नंबर नहीं हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए आमतौर पर रोल नंबर की जरूरत होती है. इस साल बोर्ड प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है.
CBSE बोर्ड रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाना है. पिछले हफ्ते, CBSE Class 10 के रिजल्ट के लिए एक लिंक सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था. हालांकि, बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह पोस्ट फेक है और बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
स्टेप 1: ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करें.
स्टेप 2: इसे इंस्टॉल करें और रजिस्टर करें.
स्टेप 3: अब ऐप के अंदर 'कैंडिडेट' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'CBSE' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
बोर्ड ने इस वर्ष अगले सेशन के फाइनल एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न में बदलाव किया है. परीक्षा अब वर्ष में एक बार होने के बजाय 2 सेमेस्टर में होगी. पूरा पैटर्न और सब्जेक्ट वाइस सिलेबस जारी किया जा चुका है.
पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, यह संभव नहीं है कि रिजल्ट के दिन ही स्कूल 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र वितरित कर सकें. रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने के बाद जल्द ही digilocker.gov.in पर मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाएंगे.
पिछले साल, CBSE ने 13 जुलाई को कक्षा 12 के रिजल्ट जारी किए थे और दो दिन बाद 15 जुलाई को कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित किए थे. बोर्ड इस वर्ष भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट कक्षा 12 के बाद घोषित कर सकता है. रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द की जा सकती है.
वर्ष 2020 में, 91.46 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,85,885 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 18,73,015 उपस्थित हुए थे और 17,13,121 छात्र पास हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट में छात्रों की गुहार के बाद CBSE बोर्ड ने प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम आयोजित करने का फैसला लिया है. प्राइवेट छात्रों के लिए CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं का रिजल्ट न्यूनतम संभव समय जारी किया जाएगा.
CBSE ने पिछले साल कक्षा 12 और कक्षा 10 के लिए टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. यह निर्णय महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था. बोर्ड इस वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा. इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई हैं और रिजल्ट मार्किंग फॉर्मूले से तैयार किया गया है.
जो स्टूडेंट्स अपने CBSE बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
बोर्ड रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्प पर उपलब्ध होंगे.