CBSE 10th Result 2022 Topper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं टर्म 2 के परिणाम 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं. हरियाणा की अंजलि यादव ने 500 में से 500 मार्क्स के साथ टॉप किया है. अंजलि ने अपने वैकल्पिक विषय में भी पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने अंजलि को फोन पर बधाई दी और 2 साल के लिए हर महीने 2000 रुपये देने की बात कही.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के खेत गांव सिलारपुर की छात्रा अंजलि ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे 500 अंक हासिल किए हैं. सीएम ने उन्हें और उनके परिणार को बधाई व शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज फिर एक बेटी ने समस्त हरियाणा को गौरवान्वित किया है. हरियाणा की लाडली अंजलि यादव को फ़ोन पर बात कर #CBSE बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.'
वहीं सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में अंजलि यादव को 2 साल तक हर महीने 20,000 रुपये वित्तीय सहायता और 12वीं के बाद अच्छे संस्थान से एमबीबीएस कराने में मदद की बात कही. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस अवसर पर मैं बेटी के परिवार को 2 साल के लिए ₹20 हजार प्रति महीने की वित्तीय सहायता तथा 12वीं के बाद देश के अच्छे संस्थान से MBBS कराने में मदद करने की घोषणा करता हूं.'
दरअसल, जब फोन पर बात करते हुए सीएम ने अंजलि से पूछा कि आप क्या बनना चाहती हैं तो अंजलि ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती हैं. साथ ही अंजलि ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. तब सीएम खट्टर ने उन्हें दो साल हर महीने 20 हजार रुपये देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही आपके अकाउंट की डिटेल्स लेकर आपके अकाउंट में 20,000 रुपये देना शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि सीबीएसई ने 22 जुलाई 2022 को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE 10th Result 2022) जारी किए थे जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21% और लड़कों का पास प्रतिशत 93.80% रहा है, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90% रहा. इस साल हरियाणा की अंजलि यादव के साथ-साथ नोएडा के मयंक यादव, उत्तर प्रदेश के शामली से दीया नामदेव और पूर्वांशु गर्ग ने भी सीबीएसई कक्षा 10वीं में 500 में से 500 अंकों के साथ टॉप किया है.
aajtak.in