BSEB Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में इन विषयों के पासिंग मार्क्स 33 नहीं 30 नंबर?

BSEB Bihar Board 12th Result 2024: अन्य राज्य बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 अंक प्राप्त करना जरूरी होता है. लेकिन क्या आप बिहार बोर्ड में अलग-अलग विषयों के क्वालीफाइंग मार्क्स क्राइटेरिया जानते हैं...

Advertisement
BSEB Bihar Board 12th Result 2024: प्रतीकात्मक तस्वीर BSEB Bihar Board 12th Result 2024: प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

BSEB Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड परीक्षाओं के बाद लाखों स्टूडेंट्स 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बीते सालों के अनुमान के मुताबिक बारहवीं का रिजल्ट होली से पहले आने की उम्मीद है. बोर्ड परीक्षा रिजल्ट से पहले आइए आपको बिहार बोर्ड के पासिंग क्राइटेरिया के बारे में बताते हैं. 

दूसरे बोर्ड के नियमों के मुताबिक किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 फीसदी अंक यानी कि 33 अंक हासिल करने होते हैं. वहीं, बिहार बोर्ड में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 33 नहीं बल्क‍ि 30 नंबर है. नियम के मुताबिक बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तीन विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 अंक है. ये तीन विषय हैं- बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में इंग्लिश हिंदी एवं मैथ (जो कि एक एडिशनल विषय है) के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 30 नंबर हैं. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100 में से 33 नंबर पास होने के लिए लाने होंगे. 

Advertisement

बता दें क‍ि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 20 मार्च में ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे (Bihar Board Inter Result 2024) जारी कर सकता है. इसके कुछ दिन बाद यानि लगभग 10 दिनों के भीतर 10वीं क्लास का रिजल्ट (BSEB) 10th Result 2024) जारी किया जाएगा.

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसईबी ने 12वीं क्लास के टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं. पूरी प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement