BPSC: दो बच्चों की मां ने घर के काम के साथ की तैयारी, अब बनेंगी बिहार में अफसर

सकारात्मक सोच और परिवार के सहयोग से धोबवालीया गांव की बेटी ने बीपीएससी में पहली बार मे ही पाई सफलता और अपने गांव की युवा पीढ़ी को दी एक सीख.

Advertisement
अपने परिवार के साथ तब्बू खातून अपने परिवार के साथ तब्बू खातून

सोनू कुमार सिंह

  • गोपालगंज,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

ग्रामीण परिवेश में मुस्लिम महिलाओं को पर्दे के भीतर रहने की विचारधारा को तोड़कर तब्बू खातून एक मिसाल बन गई हैं. उनके हौसले और कुछ करने की तमन्ना ने सभी चुनौतियों को आड़े हाथ लिया और सकारात्मक सोच व परिवार के सहयोग से धोबवालीया गांव की बेटी ने बीपीएससी में पहली बार में ही सफलता पाई. तब्बू खान ने इस परीक्षा में पास होकर गांव की युवा पीढ़ी को एक सीख भी दी है. 

Advertisement

गोपालगंज जिले के माझा प्रखंड के धोबवलीया गांव के हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू खातून ने कम संसाधन व दो बच्चों की मां की जिम्मेदारी निभाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. तब्बू के सफलता मिलते ही पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर है. सभी एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अपनी सफलता पर तब्बू और उसके पति फूले नहीं समा रहे हैं. 

कहते हैं कि जब मंजिल तय हो तो किसी भी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने के लिए आप तैयार रहते हैं . धोबवलीया गांव निवासी हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू ने  कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. तब्बू की शादी पूर्वी चंपारण निवासी जाहिद हुसैन से हुई थीं. जाहिद रेलवे में गुड्स गार्ड में नौकरी करते हैं. तब्बू खातून के पति ने भी बीपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन वे सफल नहीं हो सके. वहीं उनकी पत्नी तब्बू खातून ने सफलता हासिल की. तब्बू खातून ने कम संसाधन और दो बच्चों की मां की जिम्मेदारी निभाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई है. तब्बू अब बिहार में जिला आपूर्ति पदधिकारी बन गई हैं. तब्बू के गांव और परिवार में अभी तक कोई बीपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके अधिकारी नही बना है जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है. 

Advertisement

तब्बू खातून ने अपने परिवार की जरूरतों को देखते हुए अपनी तैयारी के लिए समय निकाला. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही राजकीय मकतब मध्य विद्यालय धोबवलिया तथा उच्च शिक्षा कमला राय कॉलेज गोपालगंज से पूरी की है.  बीपीएससी की परीक्षा में पहली बार शामिल हुई और पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली. परिजनों का कहना है किं तब्बू बचपन से ही प्रतिभावान थी. 

परिवार के लोगों को पहले ही विश्वास था कि एक न एक दिन तब्बू परिवार का नाम रौशन करेगी.  इस दौरान तब्बू खातून ने कहा कि सकरात्मक सोच और परिवार के सहयोग के कारण ही ये सफलता मिली है. इस सफलता का सारा श्रेय शौहर समेत पूरे परिवार का है जिसने मेरी पढ़ाई में मेरी सहयोग किया है. तब्बू खातून ने कहा कि बिहार और भारत का शिक्षा का संरक्षण बहुत ही पिछड़ा हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते संविधान के बारे में जानने का अवसर मिला. 

पढ़ाई के दौरान मुझे लगा कि महिलाओं का अधिकार है , लेकिन मिल नहीं पाता है या यूं कहें कि अधिकार होते हुए भी हम अधिकार के प्रति सजग नहीं होते हैं.  इस अवधारणा के साथ मैंने सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि सफलता के बाद ही मैं समाज के लिए कुछ कर पाऊंगी साथ ही साथ महिलाओं के आवाज बन सकती हूं. तब्बू ने कहा कि मेरे गांव समेत घर मे अभी कोई इस परीक्षा में सफल नही हुआ है. अब शायद इसमें सफल होकर एक प्रेरणा बन सकूं. वैसे तो हमारी सफलता के पीछे हर किसी का सहयोग रहा है लेकिन पति के सहयोग के बिना कुछ नहीं होता. पति ने मुझ में चेतना जगाने का काम किया है. 

Advertisement

वही तब्बू खातून के पति जाहिद हुसेन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि  मैने भी बीपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन सफल नही हो सका. लेकिन मेरी पत्नी ने वह कर दिया जिसे मैंने नही किया. मेरी असफलता में ही सफलता छुपी हुई थी. शुरूआत से ही मुझे पूरा विश्वास था कि एक न एक दिन यह सफल जरूर होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement