BSEB 12th Result 2024 Vs 2023: बढ़े टॉपर्स के नंबर, जानिए- कितना सुधरा बिहार बोर्ड रिजल्ट

Bihar Board Class 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोष‍ित कर दिए हैं. पिछले साल के परिणामों को देखा जाए तो इस साल का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. आइए जानते हैं, पिछले साल 2023 परिणामों के मुकाबले इस साल यानी 2024 का 12वीं का रिजल्ट कितना बेहतर हुआ है.

Advertisement
बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

अनिकेत कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Bihar Board Result 2024: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास (BSEB Intermediate 12th Result 2024) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं परीक्षा की साइंस स्‍ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल के परिणाम काफी बेहतर हैं. आइए पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. 

Advertisement

साल 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 रहा था. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इस साल 12वीं में कुल 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 87.21 रहा है. 

पिछले साल ऐसा रहा रिजल्ट (साल 2023 कक्षा 12वीं के परिणाम)

बिहार बोर्ड परीक्षा में साल 2023 में छह टॉपर घोष‍ित किए गए थे. वहीं इस साल 5 टॉपर घोषित किए गए हैं. पिछले साल परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (94.80%) पाकर पूरे बिहार में टॉप किया था. वहीं, इस साल टॉपर मृत्युंजय कुमार के  96.2 प्रतिशत आए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर हैं. वहीं, पिछले साल वाण‍िज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक यानी 95 पर्सेंट अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया था. इस साल कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत हासिल किए हैं. 

Advertisement
स्ट्रीम साल 2023 टॉपर पास प्रतिशत साल 2024 टॉपर प्रतिशत
साइंस 94.80% 96.2%
कॉर्मस 95% 95.6%
आर्ट्स 95% 96.4%

पिछले साल की तुलना में इतने छात्र हुए पास:

श्रेणी वार कितने छात्र पास साल 2023 साल 2024 
प्रथम श्रेणी  5,13,222  5,24,939
द्व‍ितीय श्रेणी  4,87,223 5ं,048,97
तृतीय श्रेणी  91,503 9,65,95

यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र, aajtak.in पर भी अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद इस लिंक पर Roll Number डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

BSEB 12th Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement