Bihar Board 12th Result 2021: पासिंग नंबरों को लेकर हुआ बदलाव, बिहार बोर्ड ऐसे देगा ग्रेस मार्क्‍स

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड,  BSEB द्वारा जल्द ही बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. बीएसईबी इंटर या कक्षा 12वीं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मार्च, 2021 को समाप्त हुई.

Advertisement
Bihar board 12th result 2021 (सांकेतिक तस्वीर) Bihar board 12th result 2021 (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 12वीं परीक्षा के परिणाम
  • पासिंग मार्क्स को लेकर हुआ छोटा सा बदलाव

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB द्वारा जल्द ही बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करने की संभावना है. बीएसईबी इंटर या कक्षा 12वीं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मार्च, 2021 को समाप्त हुई. पिछले ट्रेंड के आधार पर, बोर्ड अब biharboardonline.bihar.gov.in पर जल्द ही परिणाम घोषित होने की संभावना है. बिहार बोर्ड ने पिछले साल कक्षा 12वीं पास करने के मानदंडों को संशोधित किया था. 

Advertisement

बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 2021: संशोधित पासिंग क्राइटेरिया

पिछले साल मई में, BSEB ने कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में एक आदेश जारी किया था. बोर्ड ने छात्र द्वारा चुने गए अतिरिक्त विषय (Additional subject) के अंकों पर विचार करने का निर्णय लिया है, यदि वह अनिवार्य विषय में फेल है. छठे विषय के अंकों को फिर अंक सूची में जोड़ा जाएगा और छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड ने वर्ष 2020-21 से छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के लिए प्रोजेक्ट वर्क भी शुरू किया था.

BSEB, बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 2021: तारीख और अपडेट

बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त कर दी है. बिहार बोर्ड ने पहले ही ऑब्जेक्टिव आंसर की (Answer key) जारी कर दी थी. बोर्ड अब परिणाम जल्द ही जारी करेगा.

Advertisement

2020 में, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया था. इसी साल भी छात्रों को उम्मीद है कि शायद इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएं. हालांकि कुछ रिपोर्टों में माना जा रहा है कि परिणाम अप्रैल में घोषित किया जा सकता है. कई रिपोर्ट में 29 मार्च को होली से पहले परिणाम घोषित होने की उम्मीद कर रहे हैं. उम्मीद है कि परिणाम जल्द ही biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, biharboard.ac.in, biharboard.online, या biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement