Interview Tricky Questions: जब आप किसी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में पहुंचते हैं तो उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल सेलेबस के बाहर के होते हैं. इन सवालों को पूछने के पीछे की वजह होती है उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस चेक करना. कई बार ऐसे सवाल कॉमन लगते हैं लेकिन उनका जवाब दिमाग में नही आता. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
सवाल: 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है, फिर भी सबने फिल्म कैसे देख ली ?
सवाल: वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली.
सवाल: अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर था, तो अब आप किस स्थान पर होंगे?
सवाल: दूसरे स्थान पर.
सवाल: Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?
सवाल: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
सवाल: केक कटने पर लोग खुशी मनाते हैं.
सवाल: अगर कोई बच्चा मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्मदिन जून महीने में है यह कैसे हो सकता है?
जवाब: बच्चा जिस जगह पैदा हुआ, उस जगह का नाम मई है और वह जून में पैदा हुआ.
aajtak.in