Sarkari Naukri Interview Questions: अगर आप किसी सरकारी नौकरी या सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे तो आपको पता होगा कि इन परीक्षाओं के लिए होने वाले इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवारों को सोच में डाल देते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉमनसेंस को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है, उम्मीदवार बिना सोच में पड़े इन सवालों का जवाब दे. यहां पढ़िए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
सवाल: दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है?
जवाब: स्पेन की रिओ तिन्तो नदी का पानी लाल है.
सवाल: बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?
जवाब: लिक्विड स्टेट में है.
सवाल: विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं?
जवाब: न्यूजीलैंड
सवाल: सफेद सोना किसे कहा जाता है?
जवाब: प्लैटिनम को सफेद सोना के नाम से जाना जाता है.
सवाल: सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब: सबसे ऊंचा उड़ने वाले पक्षी का नाम गिद्ध है.
सवाल: इंसान कितने दिन तक बिना सोए रह सकता है
जवाब: इंसान केवल 11 दिन तक बिना सोए रह सकता है.
aajtak.in