Optical Illusion: क्या इस तस्वीर में आप ढूंढ सकते हैं एक बच्चे की छवि?

Hidden Baby Optical Illusion: इस तस्वीर में एक छोटा बच्चा छिपा है. पहली झलक में बहुत कम लोग उस बच्चे को ढूंढ पाए हैं. क्या आपको दिख रहा इस तस्वीर में छिपा बच्चा?

Advertisement
Optical Illusion Viral Picture (Photo- bright side Youtube) Optical Illusion Viral Picture (Photo- bright side Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Spot Hidden Baby in this Picture: कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी तस्वीरें दिखती हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग घूम जाए. ये तस्वीरें देखने में साधारण होती हैं, लेकिन इन तस्वीरों में कई चीजें छिपी होती हैं. हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे हैं, जो दिखने में साधारण है, लेकिन तस्वीर में ढूंढने पर एक छोटे बच्चे की छवि दिखाई दे रही है. 

Advertisement

तस्वीर में क्या दिख रहा?
पहली नजर में इस तस्वीर में आपको एक कपल किसी झील को निहारता हुआ नजर आएगा. झील के पास पेड़-पौधे और चट्टाने भी नजर आएंगी. लेकिन इस तस्वीर में ये कपल अकेला नहीं है. इस तस्वीर में एक बच्चा भी छिपा हुआ है. क्या आपको दिखा वो बच्चा?

कहां छिपा है बच्चा?
इस तस्वीर में बच्चे को ढूंढने के लिए आपको जरा हटकर सोचना पड़ेगा और साथ ही तस्वीर को ध्यान से देखना पड़ेगा. जिन लोगों को अभी भी बच्चे की आकृति नजर नहीं आ रही है, उन्हें बता दें कि पेड़ का असामान्य आकार बच्चे के शरीर के जैसा है.

Baby Optical Illusion Picture (Photo- bright side Youtube)

अगरआप तस्वीर में मौजूद कपल के सिर के ऊपर दाएं तरफ देखेंगे तो आपको बच्चे के पैर नजर आएंगे. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे की तस्वीर के अधिकांश हिस्से में बच्चे की ही छवि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement