Optical Illusion: हम आपके लिए रोज तरह-तरह की फोटो लेकर आते हैं, जिसमें आपको छिपी हुई चीज या उस तस्वीर में कोई गलती ढूंढनी होती है. इस तरह के खेल से माइंड फ्रेश होता है. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. इस प्रकार के खेल हमें आनंद देते हैं. इसके साथ ही ये दिमाग की एक्सरसाइज भी करते हैं. ये तस्वीरें देखने में साधारण होती हैं लेकिन इन तस्वीरों में कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो आंखों के सामने होने के बाद भी आसानी से दिखाई नहीं देती हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक तोता ढूंढना है.
तस्वीर में ढूंढना है तोता
ये तस्वीर एक पेड़ों वाले इलाके की है. जहां कई सारे पेड़ों के तने और झाड़ियां व पत्ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक तोता बैठा है. क्या आपको ये तोता नजर आ रहा है? आपको केवल 20 सेकंड में इसे ढूंढना है. पर हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि वो इसे देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं.
ये तोता एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपा तोता नजर नहीं आ रहा है. अगर आप इसको देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.
यहां है तोता
इस तस्वीर के एकदम बाईं तरफ आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तोता नजर आ जाएगा. ये तोता एकदम पत्तों के रंग का है, इसलिए इसे पहचानना आसान नहीं है. लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे ये तो आपके सामने ही है. उम्मीद है अब आपको तोता मिल गया होगा.
aajtak.in