Optical Illusion Image: तेज दिमाग वाले ही ढूंढ पाए तस्वीर में कुत्ता, क्या आपको आ रहा नजर?

Optical Illusion Test: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें और क्विज सॉल्व करने से माइंड फ्रेश होता है. इस तरह के खेल दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज जो तस्वीर आपके सामने हैं, इसमें आपको कुत्ता ढूंढना है.

Advertisement
Optical Illusion quiz Optical Illusion quiz

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

पुराने कई खेलों ने अब ऑनलाइन रूप ले लिया है और सोशल मीडिया पर कई तरह के खेल खेलने का चलन शुरू हो गया है. छिपी हुई चीजों को ढूंढने वाला खेल तो हम बचपन से खेलते आ रहे हैं, लेकिन अब इसका भी ऑनलाइन वर्जन आ गया है. इस तरह के खेल आपके माइंड को फ्रेश करने से लेकर दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपा हुआ कुत्ता ढूंढना है.

Advertisement

तस्वीर में ढूंढना है कुत्ता

ये तस्वीर किसी बड़े शहर की है, जिसमें बड़ी सी बिल्डिंग नजर आ रही हैं. इसके सामने सड़क है, जिस पर कई सारे वाहन हैं. इसके साथ ही तस्वीर में सूखे पेड़ भी नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच एक कुत्ता भी है. पर हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि वो कुत्ते को देख सके. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Optical Illusion (Photo-mind oddities)

ये कुत्ता आपके सामने ही है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपा कुत्ता नजर नहीं आ रहा है. अगर आप इस कुत्ते को देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं, लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

यहां है कुत्ता

Optical Illusion (Photo-mind oddities)

इस तस्वीर में सूखे पेड़ नजर आ रहे हैं, अगर आप पेड़ पर नजर डालेंगे तो आपको कुत्ता मिल जाएगा. हालांकि तस्वीर में जिस कुत्ते का जिक्र हो रहा है वो कुत्ता असली कुत्ता नहीं है. बल्कि उसका केवल आकार बनाया गया है. उम्मीद है अब आपको कुत्ता मिल गया होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement