देश- दुनिया में क्रिकेट के चाहने वाले कई हैं. क्रिकेट एक ऐसा खेला बन चुका है जिसका मैच देखने के लिए हर कोई उतावला रहता है. वहीं हम आपको बता दें, दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां क्रिकेट खेला ही नहीं जाता. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में....
जहां भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में की क्रिकेट टीम है वहीं भारत एक और पड़ोसी देश चीन है जिसकी कोई क्रिकेट टीम नहीं है. चीन का कोई राष्ट्रीय खेल नहीं है. वहां का लोकप्रिय खेल टेबल टेनिस है.
आपको बता दें, अमेरिका, जापान, रूस, अमेरिका, क्यूबा और ब्राजील, जर्मनी, फ्रांस भी ऐसे देश हैं, जहां क्रिकेट फेमस नहीं है, मशहूर नहीं है. इन देशों में क्रिकेट खेला नहीं जाता है.
कैसे हुई थी क्रिकेट की शुरुआत
क्रिकेट की शुरुआत 19 वीं -20 वीं शताब्दी के दौरा अंग्रेजों ने की थी. जिसके बाद ये खेल लोकप्रियता के मामले के मामले में शीर्ष पर रहा. आपको बता दें, ऐसा माना जाता है कि चीनी, रूसी, फ्रांस, जर्मनी क्रिकेट नहीं खेलते हैं क्योंकि वे कभी भी अंग्रेजी साम्राज्य के स्वामित्व में नहीं थे. वहीं दूसरी ओर खेल की लोकप्रियता के चलते इस खेल में नाम और शोहरत भी खिलाड़ियों को मिलने लगी.
क्या है जापान का राष्ट्रीय खेल
जापान की क्रिकेट टीम नहीं है. परंपरागत रूप से, सूमो जापान के राष्ट्रीय खेल माना जाता है. वहीं जापान में क्रिकेट के अलावा बेसबॉल भी काफी पसंद किया जाता है.
क्यों अमेरिका नहीं खेलता क्रिकेट
अमेरिका दुनिया में ताकवर देश माना जाता है. वहीं देश की कोई क्रिकेट टीम नहीं है. बताया जाता है किक्रेट अमेरिका में पसंद किए जाने वाला खेल था. लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता कम होने लगी. जिसकी जगह बेस बॉल खेल ने ले ली.