वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. आइए जानते हैं उनके बारे में.
आपको बता दें, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 31 मई 2019 को रिटायर हो जाएंगे. जिसके बाद एडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति की जाएगी.
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एफओसी-इन-सी) हैं. उन्होंने 31 अक्टूबर 2017 को पदभार ग्रहण किया था उन्होंने हरित बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद पद ग्रहण किया था.
बता दें, उन्होंने पूरे देश में विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई की है. क्योंकि उनके पिता भारतीय वायुसेना (विंग कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त) थे. एनडीए में शामिल होने से पहले "Barnes School Devlali" महाराष्ट्र से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. वह जालंधर, पंजाब से हैं.
करमबीर जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. जिसके बाद 1982 में हेलिकॉप्टर पायलट बने. उन्हें एचएएल चेतक और कामोव का -25 हेलिकॉप्टर उड़ाने का व्यापक अनुभव है.
उन्होंने अपने करियर के विभिन्न चरणों में चार जहाजों की कमान संभाली है. जिसमें ये जहाज प्रमुख है.
1- ICGS चांद बीबी
2- NS विजयदुर्ग
3- INS राणा
4- INS दिल्ली सहित कई जहाजों की कमान संभाली है.
39 सालों से अधिक के अपने करियर के दौरान, उन्हें उनकी सेवा के लिए उन्हें कई मेडल से सम्मानित किया गया है, जिसमें "अति विशिष्ट सेवा मेडल" और "परम विशिष्ट सेवा मेडल" (2018) शामिल है.
39 साल के अपने करियर वह वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशन के अफसर भी रह चुके हैं. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह 24वें नेवी चीफ होंगे, वहीं एडमिरल सुनील लांबा 31 मई 2016 को नेवी के 23वें चीफ बनाए गए थे.
(फोटो: indiannavy.nic.in)