Advertisement

एजुकेशन

PHOTOS: 'मिस इंडिया' बनीं ड्राइवर की बेटी खुशबू, ऐसा रहा सफर

मोहित पारीक
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/6

उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली खुशबू रावत ने कई दिक्कतों का सामना करते हुए पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. खुशबू ने कई दिक्कतों को नजरअंदाज करते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना कई महिलाओं का सपना होता है. आइए जानते हैं कौन हैं खुशबू और क्या है उनकी सफलता की कहानी... (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

  • 2/6

खुशबू रावत ने हाल ही में मिस इंडिया खादी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है और उन्हें मिस इंडिया खादी से नवाजा गया है. खास बात ये है कि रावत को यहां तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

  • 3/6

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता एक ड्राइवर हैं, लेकिन उन्होंने खूशबू के करियर में आने वाले दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

Advertisement
  • 4/6

खूशबू शुरुआती पढ़ाई के बाद चंडीगढ़ के निफ्ट संस्थान से फैशन की पढ़ाई कर रही हैं. बता दें कि यह प्रतियोगिता केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

  • 5/6

इस प्रतियोगिता में मोहाली चंडीगढ़ की घुरलीन मधोक प्रथम रनर अप और मध्य प्रदेश की युक्ति चुघ द्वितीय रनर अप रहीं. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

  • 6/6

ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराया था. इसके लिए अलग-अलग राज्यों में ऑडिशन कराया गया था. देश भर के दो सौ से विश्वविद्यालय के करीब 50 हजार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement