नए साल का आगाज हो चुका है. इस साल कई ऐसे दिन आएंगे, जिन दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इन्हें ड्राई डे यानि नो एल्कोहल डे भी कहते हैं. इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी होगी, इसलिए आज हम आपको अगले साल की ड्राई डे की लिस्ट बता रहे हैं, जिससे आपको पार्टी के दिन कोई दिक्कत ना हो. आइए जानते हैं इस साल में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा...
26 जनवरी- गुरु रविदास जयंती (दिल्ली) और गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)
10 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
4 मार्च- महा शिवरात्री
20 मार्च- होली
4 मार्च- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र)
14 अप्रैल- राम नवमी
17 अप्रैल- महावीर जयंती
19 अप्रैल - गुड फ्राइडे
12 मई- बुद्ध पूर्णिमा
4 जून-5 जून- ईद-उल-फ़ितर
कोई ड्राई डे नहीं है.
11 अगस्त- ईद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
24 अगस्त- जन्माष्टमी
28 सितंबर- मुहर्रम
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
8 अक्टूबर- दशहरा
13 अक्टूबर- वाल्मीकि जयंती
27 अक्टूबर- दिवाली
9-10 नवंबर- ईद-उल-मिलाद
23 नवंबर- गुरु नानक जंयती
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस