सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुक्रवार को शिवसेना
ज्वॉइन कर ली. इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद रहे. पिछले
22 साल से गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा बॉलीवुड के
सुपरस्टार सलमान खान की हिफाजत कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि शेरा की पहली नौकरी कौन सी थी और वह कैसे सलमान खान से सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड बन गए.
शेरा का जन्म अंधेरी, मुंबई में सिख परिवार में हुआ था.
जैसे-जैसे वह बड़े होते गए बॉडी बनाने को लेकर उनका जुनून बढ़ता गया. उन्होंने जिम में 'आयरन पंपिंग' करने में अधिक समय बिताया. बता दें,
बचपन में उनका निक नेम शेर सिंह था. जिसके बाद उनका
नाम गुरमीत सिंह जॉली से बदलकर शेरा पड़ गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सिख होते हुए भी शेरा
ने नौकरी के लिए अपनी पगड़ी का
त्याग करने का फैसला किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में
कहा था, 'जब आप किसी की सिक्योरिटी करते हैं तो भीड़ में पगड़ी संभालना मुश्किल काम हो जाता है. ऐसे में मैंने अपने लंबे बाल काटने का फैसला किया.' जब शेरा सलमान से मिले थे, तब वह पगड़ी में थे.
जब शेरा बच्चे थे तो उनका सबसे ज्यादा समय अपने पिता की ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर ही बीतता था. सलमान के
बॉडीगार्ड बनने से पहले उनका पैशन लोहे को पंप करना था.
उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था. जिसके बाद उन्होंने
बॉडी- बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कई प्रतियोगिता
में जीत भी हासिल की. जिसके बाद बॉडी बिल्डिंग में जूनियर
मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीते.
ये थी पहली नौकरी
शेरा की प्रभावशाली बॉडी के कारण उन्हें 90 के दशक की
शुरुआत में बॉलीवुड के बड़े लोगों की सुरक्षा के
विवरण को संभालने के लिए Wizcraft कंपनी में
काम करने का मौका मिला.
ऐसे बने सलमान के बॉडीगार्ड
साल 1997 में सलमान खान ने एक शो चंडीगढ़ में किया
था. जहां पर सिक्योरिटी का अरेंजमेंट ठीक से नहीं था. इसके बाद लोगों की भीड़ स्टेज पर आ गई थी. जिससे
पूरा शो खराब हो गया था.
इसके बाद सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने शेरा को
ऑफिस बुलाया. बता दें, शेरा Wizcraft कंपनी के
साथ काम करते थे. वह बाहर से आए हुए हॉलीवुड के
स्टार्स को सिक्योरिटी देते थे. उन्होंने बताया, मैं बॉलीवुड
में नहीं था. बस हॉलीवुड सितारों की सिक्योरिटी करता था.
सलमान को कहते हैं मालिक
ऐसे में सोहेल खान ने शेरा को बुलाया. वो सिक्योरिटी के
लिए ऐसे इंसान की तलाश कर रहे थे, जो शो के आयोजित
होने से पहले सारे इंतजाम संभाल सके. साथ ही मजबूत भी
हो. वह 1997 में सलमान खान के बॉडीगार्ड बने.
बता दें, शेरा सलमान खान को मालिक कहते हैं.
खुद की है सिक्योरिटी कंपनी
उनकी अपनी सिक्योरिटी कंपनी भी है, जिसका नाम
उन्होंने अपने बेटे 'टाइगर' के नाम पर रखा है. यह कंपनी
बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है.
कितनी है सैलरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शेरा हर महीने लगभग 15 लाख
कमाते हैं. हालांकि सलमान खान की टीम की ओर से आधिकारिक तौर पर शेरा की सैलरी के बारे में नहीं बताया गया है.
All Photos: beingshera, instagram