चेन्नई में यूपीएससी मेन्स एग्जाम्स में एक IPS ऑफिसर सफीर करीम चीटिंग करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि करीम की पत्नी ब्लूटुथ के जरिए चीटिंग करने में मदद कर रही थी. बता दें कि करीम को धोखाधड़ी के आरोप में जेल हो गई है.
उसकी पत्नी को भी हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आईपीएस एग्जाम के दौरान ब्लूटुथ के जरिए अपनी पत्नी से कनेक्टेड था. उसकी पत्नी चीटिंग करने में मदद कर रही थी. बता दें कि उस वक्त आईपीएस की पत्नी हैदराबाद में थी.
करीम के ऊपर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत कार्रवाई की गई.
करीम 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है. 2014 में यूपीएसी परीक्षा में करीम ने 112th रैंक लाई थी.
बता दें कि 24 अगस्त 2014 को प्री परीक्षा हुई थी.
इस परीक्षा में 9.4 लाख ने आवेदन किया था. 4,51,602 लाख ने भाग लिया था. 2,137 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी.
सफीर करीम केरल का एक निवासी है. करीम की पोस्टिंग नागजुनेरी में एएसपी के पद पर है.
करीम करेल में खुद का कोचिंग सेंटर भी चलाता है.
बता दें कि IPS बनने से पहले करीम इंजीनियरिंग कर चुका है. उसने कैट परीक्षा भी क्लियर की है.