जब भी किसी मॉडल की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में एक
स्लिम ट्रिम कमर वाली लड़की की छवि बन जाती है. लचीली कमर
और ऊंची कद काठी वाली लड़की को ही सही मायने में मॉडल के रूप में देखा जाता है, लेकिन आज ऐसी कुछ लड़कियां भी हैं जो मॉडलिंग की इस परिभाषा को बदल रही है. इंडिया टुडे माइंडरॉक्स-2019
के मंच पर मॉडल वार्शिता Thatavarthi ने बताया कि कैसे
एक प्लस साइज की लड़की भी मॉडलिंग की दुनिया में
छा सकती है.
सबसे पहले आपको बता दें, वार्शिता Thatavarthi फेमस
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ ब्राइडल लुक में
मॉडलिंग करती हैं. सब्यसाची मुखर्जी के साथ काम करने का
मौका मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
इस सेशन को मॉडरेट सौरभ द्विवेदी कर रहे थे. उन्होंने
बताया कि "मैं लगातार 5 सालों से फिल्मों में काम
करने की कोशिश में लगी थी. लेकिन कुछ हो नहीं पा
रहा था. उन्होंने बताया मैं हैदराबाद गई तेलुगू फिल्म
में कोशिश करने के लिए. फिर बैंगलुरू गई कन्नड़ फिल्म
में कोशिश करने के लिए. लेकिन दोनों जगह कुछ बात नहीं बनी.
जिसके बाद किसी ने मुझसे कहा कि आपको मणिरत्नम
की फिल्में इतनी पसंद है तो चेन्नई जाइए और तमिल
सीखिए. शायद भविष्य में आपको मौका मिल जाए.
यही वो पल था जहां से वार्शिता थातावती की जिंदगी
बदल गई.
उन्होंने बताया वहां फिल्मों में तो काम नहीं बन पाया,
लेकिन एक दिन चेन्नई में किसी सहेली से मुलाकात
हुई तो उन्होंने मुझे सब्यसाची मुखर्जी का कोई जूलरी एग्जिबिशन में चलने के लिए पूछा. जिसके बाद मैंने हां भर और चली गई. मुझे नहीं पता था कि इस एग्जिबिशन के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से चेंज हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि मैं एग्जिबिशन में गई जिसके बाद सब्यसाची मुखर्जी ने मुझे देखा और दो महीने बाद उनकी टीम का कॉल मेरे पास आया. जिसमें उन्होंने पूछा 'आप सब्यासाची मुखर्जी के साथ शूट करना चाहेंगी'? वार्शिता ने कहा मुझे यकीन नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. ये बिल्कुल परी की कहानी जैसा लग रहा था. उन्होंने बताया कॉल आने पर मैं कोलकाता शूट के लिए निकल गई.
वर्षिता का स्किन टोन डस्की है और फिगर प्लस साइज. वर्षिता ने बताया कि सब्यसाची मुखर्जी की एक खासयित है कि वह जानते हैं हर महिला का अपना एक साइज होता है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती है. ऐसे में मुझे प्लस साइज होने की वजह से उनके साथ काम करने में कभी भी अहसजता महसूस नहीं हुई.
वर्षिता ने बताया कि मार्केट में प्लस साइज मॉडल के लिए मौके कम है. उन्होंने बताया कि लैक्मे फैशन वीक में प्लस साइज मॉडल का स्पेशल शो होता है जिसमें वह वॉक करती है लेकिन मुझे ये बुरा लगता है कि प्लस साइज को स्पेशल क्यों माना जाता है. इन सभी मॉडल को मेन स्ट्रीम, फैशन स्ट्रीम का हिस्सा क्यों नहीं बनाते हैं?
(सभी तस्वीरें वर्षिता के इंस्टाग्राम अकाउंट varshita.t से ली गई है)