69वां गणत्रंत दिवस पर होने वाली परेड की सबसे ज्यादा ध्यान आर्कषित करती है. खूबसूरत झांकियां और सेना के शानदार करतब 26 जनवरी के उत्सव में जान भर देते हैं. आइए जानते हैं इस साल परेड में क्या खास होने वाला है. बता दें, गणतंत्र दिवस परेड सुबह करीब 9 बजे शुरू होगी.
पहली बार ऐसा होगा जब आजाद हिंद फौज के सैनिक भी परेड में हिस्सा लेंगे. इन सभी की उम्र 90 साल से ज्यादा है.
इस बार वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे परेड में हिस्सा नहीं लेंगे.
परेड में जहां राजपथ पर भारतीय सेना अपना शक्ति प्रदर्शन करती है. वहीं राजपथ पर सेना की तीनों टुकड़ी परेड करेंगे, वायुसेना की ओर से करतब दिखाए जाएंगे.
तोप M- 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर और k- 9 वज्र पहली बार परेड में शामिल किए जाएंगे. हाल ही में अमेरिका से एम 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर खरीदा गया है. बता दें, ये काफी हल्की है और इसकी रेंज 30 किलोमीटर तक की है.
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे.
सेना के 3 परमवीर चक्र विजेता और 5 अशोक चक्र विजेता परेड में शामिल होंगे.
26 जनवरी परेड में हिस्सा सिविल डिफेंस की टीम भी हिस्सा ले रही है.
गणतंत्र दिवस की परेड 90 मिनट की होगी. इस बार विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार की ओर कुल 22 झाकियां आप सभी को परेड में दिखाई देंगी.
इस बार तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु) के मार्चिंग दस्ते महिलाओं की कमान महिला अधिकारियों के हाथ में होगी.