महारानी विक्टोरिया दुनिया की पहली महारानी थी. उनका जन्म आज ही रोज 24 मई, 1819 को हुआ था. वह अपने अधिकारों और शक्ति को लेकर काफी सख्त थीं. दुनिया की पहली महारानी विक्टोरिया से अकेले में पुरुष नहीं मिल सकते थे. इसके साथ ही ज्यादा बड़ी उम्र के नौकर-चाकर भी उनके पास नहीं आ सकते थे. आइए जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.
फोटो: gettyimages
विक्टोरिया राज परिवार से ताल्लुक रखती थी, ऐसे में उनकी परवरिश काफी सख्ती से हुई. लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद 19वीं शताब्दी के अंत एक ऐसी हकीकत दुनिया के सामने आई जिसे इंग्लैंड का राजपरिवार क्या एक सामान्य ब्रिटिश नागरिक हजम करने को तैयार नहीं था. दरअसर चारों और चर्चा फैल गई थी रानी को किसी से प्यार है. जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई.
फोटो: gettyimages
रानी को जिससे प्यार हुआ, लोग जानकर रह गए दंग
लोगों को लगा रानी को जिस भी शख्स से प्यार होगा वह कहीं का राजा ही होगा. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं थी. जब लोगों को मालूम चला जिससे रानी प्यार करती है वह राजा नहीं बल्कि मामूली सा नौकर है. लोग ये जानकर दंग रह गए कि महलों की राजकुमारी को कैसे एक नौकर से प्यार हो सकता है.
फोटो: gettyimages
कौन था वह नौकर, कैसे शुरू हुई थी प्रेम कथा
रानी को जिससे प्यार हुआ था उनका नाम अब्दुल करीम था. वह 24 साल की उम्र में 1887 में आगरा से इंग्लैंड गए थे. अब्दुल करीम ने उस वक्त बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि वह किसी राजकुमारी के प्रेमी बनेंगे.
फोटो: twitter
अब्दूल को तोहफे के रूप में क्वीन विक्टोरिया के पास भेजा गया था. वह एक साल के भीतर ही इस नौजवान को महारानी के दरबार में शिक्षक का दर्जा दे दिया गया था और उन्हें निर्देश दिया गया कि वो महारानी को हिंदी और उर्दू सिखाएं.
फोटो: twitter
ऐसे हुआ था प्रेम संबंधों का खुलासा
विक्टोरिया और अब्दुल करीम के संबंध ब्रिटेन में उस दौर में काफी चर्चा बटोरीं. अब्दुल और विक्टोरिया के प्यार के संबंधों खुलासा तब हुआ, जब अब्दुल की डायरी सामने आई. जिसमें जिक्र किया गया है कि कैसे महारानी अब्दूल करीम से अपनी दिल लगा बैठी हैं.
फोटो: twitter
आपको बता दें, 43 वर्ष की अवस्था में ही विक्टोरिया विधवा हो गईं. इस दुख को सहते हुए भी उन्होंने 39 वर्ष तक बड़ी ईमानदारी और न्याय के साथ शासन किया. जो भार उनके कंधों पर रखा गया था, अपनी शक्ति-सामर्थ्य के अनुसार वे उसे अंत तक ढोती रहीं. किसी दूसरे की सहायता स्वीकार नहीं की. वहीं जब रानी को अब्दुल से प्रेम हुआ उनकी उम्र 60 वर्ष थी.
फोटो: twitter
प्रभावित हुई थीं महारानी
अब्दूल के लंबे कद और खूबसूरत व्यक्तित्व और व्यवहार के चलते रानी न केवल उनसे प्रभावित होती गईं बल्कि उनके करीब आती गईं. बाद में अब्दुल करीम के नाम के आगे मुंशी जुड़ गया. वह महारानी के भारत सचिव बन गए.
फोटो: twitter
लिखा करती थीं खत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महारानी विक्टोरिया अपने दिल की बात खत में लिखा करती थी. दोनों के बीच का रिश्ता काफी भावुक था.
फोटो: twitter
22 जनवरी 1901 में महारानी विक्टोरिया का निधन होने के बाद अब्दुल करीम को
वापस भारत भेज दिया गया था. वहीं उनके और महारानी के बीच हुए पत्राचार को
तुरंत जब्त करके नष्ट करने का आदेश भी दिया.
फोटो: twitter
अब्दूल करीम महारानी के साथ करीब 15 साल रहे. स्वदेश लौटने के
बाद वह आगरा में अकेले ही रहते थे. आगरा में उन्होंने जहां अपने आखिरी साल
बिताए. 1909 में 46 साल की उम्र में अब्दुल का निधन हो गया था.
फोटो: twitter
आपको बता दें, महारानी विक्टरिया लंबे समय तक ब्रिटेन की रानी बनी रहीं पर
बाद में एलिज़ाबेथ द्वितीय ने इससे भी लंबे समय तक रानी बने रहने का रिकॉर्ड
बनाया