Advertisement

एजुकेशन

इस देश में रहते हैं पाक PM इमरान खान के बेटे, इतना बड़ा है परिवार

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/12

क्रिकेट हो या प्रधानमंत्री का पद. इमरान खान हमेशा चर्चा में रहे हैं. खासतौर पर वह अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं. आइए आज जानते हैं उनके बच्चों के बारे में. जानें- कहां रहते हैं वह .

(अपने दोनों बेटे के साथ इमरान खान- (फोटो- फेसबुक)

  • 2/12

इमरान खान का पूरा नाम इमरान खान अहमद खान नियाजी है. उनका जन्म 5 अक्टूबर, 1952 को पंजाब के एक पश्तून परिवार में हुआ था. उनका परिवार बाद में लाहौर में बस गया, जहां उन्होंने अपनी जवानी का ज्यादातर समय बिताया.


(अपने दोनों बेटे के साथ इमरान खान- (फोटो- फेसबुक)



  • 3/12

इमरान खान ने शौकत खानूम और इकरमुल्लाह खान नियाज़ी के घर में जन्म लिया.  बता दें, इमरान खान के पिता  लाहौर में एक सिविल इंजीनियर थे.  उनकी मां का नाम शौकत खानूम था. वह एक हाउस वाइफ थी. इमरान बचपन से ही शांत और शर्मीले लड़के थे. वह एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह अपनी चार बहनों के साथ पले-बढ़े. उनकी चार बहनों का नाम रूबीना, अलीमा, उजमा और रानी है. इमरान खान के नाना अजीम खान नियाज़ी एक चिकित्सक थे.


(अपनी पहली पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ और बड़े बेटे के साथ इमरान खान - (फोटो- फेसबुक)



Advertisement
  • 4/12

इमरान खान की पहली शादी

जवानी के दिनों में इमरान को प्ले बॉय का टैग दिया गया था. खान ने अपने बैचलर जीवन का काफी आनंद लिया. साल 1995 में 42 साल की उम्र में इमरान खान ने 21 साल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की. उनकी ये शादी 1995 से 2004 तक चली. बता दें, जेमिमा शादी ब्रिटिश अरबपति की बेटी हैं और पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं.


(पहली पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ के साथ इमरान खान, (फोटो- फेसबुक)

  • 5/12

दोनों को दो बच्चे हैं. सुलेमान इशा खान और कासिब खान. वर्तमान में सुलेमान 22 साल के हैं, उनका जन्म 1996 में हुआ था. वहीं कासिब खान 20 साल के हैं.  उनका जन्म 1999 में हुआ था. दोनों बेटे जेमिमा गोल्डस्मिथ से हैं. बता दें, इमरान खान के बच्चे इंग्लैंड में अपनी मां के साथ रहते हैं.


(मां के साथ इमरान खान के  दोनों बेटे, फोटो- फेसबुक)

  • 6/12

इमरान खान की दूसरी शादी

2004 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से तलाक होने के बाद उन्होंने साल 2015 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट रेहम खान से शादी की. उस समय उनकी उम्र 63 साल  और रेहम खान 42 साल की थीं. ये शादी सिर्फ 10 महीनों तक चली. जिसके बाद दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी.

(इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान)


Advertisement
  • 7/12

इमरान खान से रेहम खान की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी साल 1993 में चिकित्सक इजाज रहमान से हुई थी. जिसके बाद दोनों साल 2005 में अलग हो गए थे. दोनों के 3 बच्चे हैं इनाया रहमान, साहिर रहमान, रिद्धा रहमान.

(पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ इमरान खान, फोटो- फेसबुक)

  • 8/12

इमरान खान की तीसरी शादी

इसके बाद इमरान खान अपनी तीसरी शादी के चलते चर्चा में आए थे. 65 साल के इमरान ने फरवरी 2018 को 40 साल की बुशरा मनेका से शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान ने इमरान पर प्यार में अनैतिकता बरतने के आरोप लगाए थे. रेहम खान ने कहा था कि जब वह इमरान की पत्नी थीं, तब भी इमरान और बुशरा डेटिंग कर रहे थे. अभी इमरान खान अपनी तीसरी पत्नी के साथ ही हैं.


  • 9/12

कौन हैं तीसरी पत्नी बुशरा मनेका

बुशरा बीबी खान की शादी खवर फरीद मनेका से साल 1987 में हुई थी, जो इस्लामाबाद में वरिष्ठ कस्टम अधिकारी के तौर पर तैनात हैं और उनके पांच बच्चे हैं. 41 साल की बुशरा वाट्टू कबीले से संबंध रखती हैं. मनेका, वाट्टू का उप-कबीला है. बताया जा रहा है कि इमरान धार्मिक कारणों की वजह से उनके पास जाते रहे हैं. बुशरा का रुहानियत की ओर ध्यान है.

(तीसरी पत्नी के साथ इमरान खान, फोटो- फेसबुक)

Advertisement
  • 10/12

बिना देखे किया था प्रपोज

इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने बुशरा मनेका को बिना देखे ही प्रपोज कर दिया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे बुशरा के बारे में एक पुरानी फोटो से अंदाजा ही लगा पाए थे.
इमरान ने कहा कि बुशरा को नहीं देखने के पीछे ये वजह थी कि वह अपने पति को छोड़कर किसी मर्द से बिना पर्दा किए नहीं मिल सकती थी.

(तीसरी पत्नी के साथ इमरान खान, फोटो- फेसबुक)


  • 11/12

41 साल की बुशरा 5 बच्चों की मां हैं. शादी से पहले इमरान से उनकी मुलाकात 3 साल पहले हुई थी. हालांकि, इमरान ने यह भी कहा कि जब पहली बार बुशरा ने पर्दा हटाया तो 'वे निराश नहीं हुए.' बता दें, बुशरा बीबी इमरान खान की आध्यात्मिक गुरु भी रह चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि सूफीवाद के प्रति लगाव ही उन्हें करीब लाया. इन दिनों इमरान की तीसरी पत्नी इस वजह से चर्चा में है कि उनकी छवि आईने में नहीं दिखाई देती.


(तीसरी पत्नी के साथ इमरान खान, फोटो- फेसबुक)

  • 12/12

क्या करते हैं इमरान के बेटे


हम पहले ही बता चुके हैं इमरान के दो बेटे हैं. सुलेमान इशा खान और कासिब खान. दोनों बेटे पहली पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ से हैं. सुलेमान का जन्म लंदन में हुआ था. ऐसी खबरें आई थी कि उनका बेटा राजनीति में आना चाहता है. दिलचस्प बात ये है कि सुलेमान पाकिस्तान की राजनीति में नहीं बल्कि इंग्लैंड की राजनीति में एक्टिव होना चाहते हैं. वहीं मार्गदर्शन अपने पिता से नहीं बल्कि उनकी मां से ले रहे हैं.

(दोनों बेटों के साथ इमरान खान, फोटो- फेसबुक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement