Advertisement

एजुकेशन

टीचर्स, स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती, 19,000 से 2,00,000 तक मिलेगी सैलरी

प्रियंका शर्मा/aajtak.in
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • 1/8

स्कूल में नौकरी करना सबसे बेस्ट माना जाता है. अगर आप लंबे समय स्कूल में नौकरी तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं आप कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं. और कितनी होगी सैलरी.

  • 2/8

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने क्लर्क, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन सभी पदों पर आवेदन 10 जुलाई को शुरू हो जाएंगे और आखिरी तारीख 9 अगस्त 2019 है.

  • 3/8

इन पदों पर होगी नियुक्ति और ये होगा पे-स्केल


- Lower Division Clerk- 19900 – 63200 रुपये.

- Post Graduate Teachers (PGT)- 47600 – 151100 रुपये

- Trained Graduate Teachers (TGTs) - 44900-142400 रुपये

- Miscellaneous Category of Teachers- 44900-142400 रुपये

- Female Staff Nurse - 44900-142400 रुपये

- Catering Assistant- 25500 – 81100 रुपये

- Legal Assistant- 35400 – 112400 रुपये

- Assistant Commissioner (Administration)- 78800 – 209200 रुपये



Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें, इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 5 से 10 सितंबर 2019 है.

  • 5/8

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन करने के लिए किन- किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उसके लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


  • 6/8

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

नवोदय विद्यालय समिति के जिन पदों पर भर्ती निकली है उन पदों के लिए उम्र सीमा अलग- अलग तय की गई है.  जिसमें न्यूनतम उम्र सीमा 18 और अधिकतम 40 साल है. आपको बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल ओवर इंडिया में कही भी हो सकती है.



Advertisement
  • 7/8

योग्यता


इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की हो. (योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें)



  • 8/8

आवेदन फीस

असिस्टेंट कमीश्नर : 1500 रुपये

PGT, TGT, Miscellaneous टीचर और स्टाफ नर्स- 1200 रुपये

लीगल असिस्टेंट, केटरिंग असिस्टेंट और क्लर्क-  1000 रुपये

SC/ST/PH/ महिला उम्मीदवारों के लिए-  कोई फीस नहीं है.





Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement