30 मई को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. साल 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद इस बार जनता ने फिर से दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को चुना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में जन्मे भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. आइए जानते हैं कुछ और खास बातें...
आजादी मिलने के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे. उनका जन्म 14 नवंबर 1889 में ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन भारत में हुआ था. दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर लाल बहादुर शास्त्री नियुक्त हुए. उनका जन्म 1904 में हुआ था.
तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री के रूप में श्रीमति इंदिरा गांधी को चुना गया. वे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनका जन्म 1917 में हुआ था. चौथी बार मोरारजी देसाई पीएम चुने गए. उनका जन्म 1896 में हुआ था.
पांचवीं बार चरण सिंह पीएम बने. उनका जन्म 1902 में हुआ था. छठीं बार राजीव गांधी पीएम चुने गए. उनका जन्म 1944 में हुआ था. सातवीं बार विश्वनाथ प्रताप सिंह पीएम बने. उनका जन्म 1931 में हुआ था.
आठवीं बार चंद्रशेखर राव (जन्म 1927), नौंवी बार पीवी नरसिम्हा राव (जन्म
1921), दसवीं बार अटल बिहारी बाजपेयी (जन्म 1924), ग्यारहवीं बार एचडी
देवगौड़ा (जन्म 1933), बारहवीं बार इंदर कुमार गुजराल (जन्म 1919), तेरहवीं
बार डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम चुना गया. उनका जन्म सन् 1932 में हुआ था.
बता दें कि इस दौरान गुलजारीलाल नंदा ने दो बार कुछ दिनों तक पीएम की
कुर्सी संभाली थी.
पीएम के पद पर अब तक जितने भी लोग नियुक्त हुए, सभी भारत की स्वतंत्रता से
पहले जन्में थे. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर
में हुआ था. मोदी बचपन में आर्मी जॉइन करना चाहते थे. आठ साल की उम्र से वे RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखाओं में जाने लगे.
1987 में बीजेपी के साथ जुड़े
नरेंद्र मोदी 1987 में बीजेपी के
साथ आधिकारिक रूप से जुड़े. उन्हें गुजरात यूनिट के ऑर्गेनाइजेशन
सेक्रेटरी के पोस्ट पर नियुक्त किया गया था. बाद में 1998 में नरेंद्र मोदी
संगठन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बने. साल 2001 में वे गुजरात के
मुख्यमंत्री चुने गए. वे अब तक चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री चुने जा चुके
हैं.
लेखक भी हैं मोदी
पीएम मोदी को कविताएं लिखने का शौक है.
उन्होंने गुजराती में कई कविताएं और किताबें भी लिखी हैं. उनकी एक किताब का
नाम है 'साक्षीभव:'. इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक है.
मां के बहुत करीब हैं
नरेंद्र मोदी अपनी मां के बहुत करीब हैं.
किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले मोदी अपनी मां का आशीर्वाद जरूर
लेते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी का बचपन बहुत गरीबी में
बीता है. इस दौरान उनकी मां हीराबेन मोदी दूसरों के घरों में बर्तन मांजा
करती थीं. मोदी आज भी अपनी मां के संघर्ष को याद रखते हैं.
ओबामा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं मोदी
नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में टोटल 110.9 मिलियन मोदी फॉलोअर्स हैं.