इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 परीक्षा की घोषणा कर दी है. जिसमें कार्तिकेय गुप्ता ऑल ओवर इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं उनके बारे में, कैसे की उन्होंने तैयारी.
फोटो: ट्विटर (ankitgupta3333)
कार्तिकेय गुप्ता महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं उनकी उम्र 17 साल हैं. उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में 360 में से 337
अंक प्राप्त किए हैं.
फोटो: ट्विटर (ankitgupta3333)
आपको बता दें, पिछले साल परीक्षा में टॉप करने वाले
पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने भी 360 में से 337 अंक हासिल किए थे. कार्तिकेय गुप्ता कोटा के एलेन करियर इस्टीट्यूट से
पढ़ाई के स्टू़डेंट है. बता दें, ये इस्टीट्यूट मेडिकल और इंजीनियरिंग
एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए काफी फेमस हैं. AIIMS MBBS के टॉपर
भाविक बंसल ने भी इसी इस्टीट्यूट से मेडिकल की कोचिंग ली थी.
फोटो: ट्विटर (ankitgupta3333)
एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए कार्तिकेय ने कहा कि अच्छे परिणा की उम्मी थी, लेकिन इस बात का भरोसा नहीं थी कि मैं ऑल ओवर इंडिया में पहला स्थान हासिल करूंगा. उन्होंने बताया मैं पढ़ाई के दौरान खुद को शांत रखने की कोशिश करता था. क्लास के बाद 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी भी करता था.
फोटो: ट्विटर (ankitgupta3333)
उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम
गुप्ता हाउस वाइफ हैं. कार्तिकेय के बड़े भाई कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में
बीटेक पढ़ाई भारतीय विद्या भवन सरदार टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, मुंबई से कर
रहे हैं. बता दें,
बता दें, उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी. आज
उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा ही जो उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में पहला
स्थान हासिल किया है.
फोटो: ट्विटर (AmitGuptaKota)
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT),रुड़की की ओर से आयोजित
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced 2019) परीक्षा का आयोजन
किया था. जेईई एडवांस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को देश
प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे NITs, IIITs, CFTIs और प्राइवेट
इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. भारत में कुल
23 IIT हैं जिनमें लगभग 11,279 सीटें हैं. बता दें, जेईई एडवांस परीक्षा में दूसरा स्थान इलाहाबाद के हिमांशू सिंह और तीसरा स्थान नई दिल्ली के अर्चित बुबना ने हासिल किया है.
फोटो- jeeadv.ac.in