भारतीय सशस्त्र बल यानी इंडियन आर्म्ड फोर्स भारत के लिए रक्षा की दीवार है. भारतीय सशस्त्र बल मुख्य रूप से बाहरी सुरक्षा और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. भारतीय सशस्त्र बल (IAF) के चार मुख्य विभाग हैं. जो इस प्रकार है.
1. इंडियन आर्मी यानी भारतीय सेना
2. इंडियन एयर फोर्स यानी भारतीय वायु सेना
3. इंडियन नेवी यानी भारतीय नौसेना
4. इंडियन कोस्ट गार्ड यानी भारतीय तटरक्षक बल
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं. वे मुख्य रूप से आंतरिक सुरक्षा खतरों का प्रबंधन करते हैं और आवश्यक होने पर बाहरी खतरों का मुकाबला करने में सहायता करते हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 6 मुख्य विभाग हैं. जो इस प्रकार है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guards (NSG)
एनएसजी की स्थापना 1984 में देश में उग्रवाद से मुकाबला करने के लिए की गई थी यह एक उच्च प्रशिक्षित बल है जो आतंकवादियों से प्रभावी ढंग से निपटता है.
असम राइफल (ASSAM RIFLES)
असम राइफल्स का गठन 1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया था. यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है. इसकी तैनाती भारत-म्यांमार सीमा पर है. असम रायफल्स पूर्वोत्तर राज्यों की आंतरिक सुरक्षा से भी जुड़ी हुई है. यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है.
सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF)
ये भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है और विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है. जिसका गठन साल 1965 में हुआ था. अर्धसैनिक बल देश में रहकर या सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं और अर्धसैनिक बल पूरे देश में आतंकवाद और नक्सलवाद विरोधी अभियानों में भी लगे हुए हैं. वहीं वीआईपी सिक्योरिटी में भी मुख्य तौर पर अर्धसैनिक बलों के जवान ही होते हैं.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force (CISF)
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन है 1969 में किया गया था. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इसका काम केंद्र सरकार के औद्योगिक परिसरों की निगरानी करना है. ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा के लिए काम करता है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force (CRPF)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत के केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में एक सबसे बड़ा बल है. CRPF एक ऐसी सेना है जो देश को अंदर से मजबूती देने के लिए हमेशा तैयार है. इसका गठन 27 जुलाई 1939 को किया गया था.
सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal (SSB)
एसएसबी की स्थापना 1963 में हुई थी. उनका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करना और सीमा की आबादी के बीच राष्ट्रीयता की भावना पैदा करना है. इनके जवान भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की रक्षा करते हैं. पहले इन्हें पहले "स्पेशल सर्विस ब्यूरो" कहा जाता था.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में में भारत-तिब्बत सीमा की रक्षा के लिए किया गया था. इनके जवान उत्तर भारत की सीमा में कार्यरत हैं. वे सीमाओं की निगरानी करते हैं और तस्करी और अवैध आव्रजन को भी रोकते हैं.