दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, दोनों ही सितारे अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. आइए ऐसे में जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है.
सबसे पहले हम बात करते हैं दीपिका पादुकोण की. दीपिका बॉलीवुड की टॉप हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावात में उन्होंने 12 करोड़ रुपये फीस ली थी. जो फिल्म में उनके को-स्टार से भी ज्यादा थी.
दीपिका अपनी हर एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये फीस लेती है.
फोर्ब्स ने साल 2017 में 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी की थी जिसमें दीपिका पादूकोण 11वें नंबर पर थी. उनकी कुल संपत्ति 59. 5 करोड़ बताई गई है.
वहीं दीपिका ब्यूटी ब्रांड, गोआईबीबो, लॉरेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स जैसे ब्रांड की एड करती हैं. जिनके लिए वह 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फोर्ब्स 2017 के सबसे अमीर सेलिब्रिटिज के लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. जिसमें उनकी कुल संपत्ति 62.6 करोड़ रुपये हैं.
रणवीर सिंह टूरिज्म, चिंग सीक्रेट, जैक एंड जोन्स, रूपा फ्रंटलाइन जैसे ब्रांड्स के लिए एड करते हैं.
अभी तक फोर्ब्स ने ''सबसे अमीर सेलिब्रिटिज 2018'' की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में यही साफ होता है कि कमाई के मामले में रणवीर दीपिका से ज्यादा अमीर हैं.
बता दें, दीपिका और रणवीर की कुल इनकम ये जानकारी 'फोर्ब्स 2017 सबसे अमीर सेलिब्रिटिज' की लिस्ट पर आधिारित है.
(फोटोज: इंस्टाग्राम)