Advertisement

एजुकेशन

राष्ट्रपति की कार में लगेगी नंबर प्लेट, ये होते हैं सुरक्षा फीचर्स

मोहित पारीक
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/10

राष्ट्रपति का पद देश में सर्वोच्च पद होता है और उनकी सुरक्षा भी सर्वौच्च होती है. उनके घर से लेकर कार तक की खास निगरानी होती है. आपने देखा होगा कि राष्ट्रपति की कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी होती है, जबकि उसके स्थान पर अशोक स्तंभ लगा होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब राष्ट्रपति की कार पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा. आइए जानते हैं ऐसी ही कई बातें राष्ट्रपति की कार के बारे में, जिसमें क्या सुरक्षा व्यवस्था होती है.

  • 2/10

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय परिवहन मंत्रालय के अनुसार सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है और उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की हस्तियों की कार भी रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दी है.

  • 3/10

बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में किए गए संशोधनों के चलते ऐसे निर्देश दिए हैं.

Advertisement
  • 4/10

भारत के राष्ट्रपति काले रंग की मर्सिडीज-बेंज एस क्लास (ए600) में सफर करते हैं और यह कार विशेष तकनीकों के साथ बनाई जाती है.

  • 5/10

इस कार भारी सुरक्षा उपकरणों से लैस होती है, जिसमें कि उच्चतम संरक्षण वर्ग BR7 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होती है.

  • 6/10

साथ ही उनके काफिले में कई और कारें भी होती है और राष्ट्रपति को बॉडी गार्ड्स की ओर से सुरक्षा दी जाती है.

Advertisement
  • 7/10

साथ ही कार सुरक्षा के लिहाज से इतनी आधुनिक होती है कि ये .44 कैलिबर की हैंडगंस, मिलिट्री राइफल शॉट्स को झेल सकती है.

  • 8/10

रिपोर्ट्स के अनुसार बम और मिसाइल से हमला होने पर भी यह कार राष्ट्रपति की सुरक्षा करती है. इसमें कांच के साथ अन्य पार्ट्स भी बुलेटप्रूफ होते हैं.

  • 9/10

कहा जाता है कि इस कार का टायर फट जाने पर भी यह कई किलोमीटर तक चल सकती है.

Advertisement
  • 10/10

साथ ही इसमें कई अन्य ऐसे फीसर्च होते हैं, जो राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए जाते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement