बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात को निधन हो गया और मुंबई के जुहू में पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची थीं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई.
आपको बता दें कि जिस श्मशान घाट पर श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा, वो काफी चर्चित श्मशान घाट है. यहां बॉलीवुड जगत की कई महान हस्तियों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. आइए जानते हैं इन हस्तियों में किस-किस का संस्कार हो चुका है...
यश चोपड़ा- बॉलीवुड फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा का निधन 21 अक्टूबर 2012 को हुआ था और उनका अंतिम संस्कार परम हंस श्मशान घाट में किया गया था.
राजेश खन्ना- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उनका अंतिम संस्कार परम हंस श्मशान घाट में किया गया था.
दारा सिंह- बॉलीवुड दिग्गज दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 को हुआ था.
सुरेंद्र शेट्टी- शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी का 11 अक्टूबर 2016 को दिल का दौरा पड़ने से वर्सोवा स्थित उनके घर में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह जुहू के पवन हंस में किया गया.
राम मुखर्जी- बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी के पिता का खराब तबियत के चलते अक्टूबर 2012 में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार जुहू के पवन हंस में किया गया.
कृष्णराज राय- बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का अंतिम संस्कार भी परम हंस श्मशान घाट में हुआ था.