INX मीडिया केस के चलते पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम चर्चा में आ गए हैं. उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. अब चिदंबरम की गिरफ्तारी होगी या नहीं इसके लिए कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में.
फोटो: अपने बेटे के साथ पी चिदंबरम
पी चिदंबरम ने की थी लव मैरिज
चिदंबरम
का जन्म 16 सितंबर 1945 को हुआ था. उनका बचपन तमिलनाडु के कनाडुकाथन
(Kanadukathan) के एक गांव में बीता. उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. चिदंबरम ने 11
दिसंबर 1968 को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की बेटी से शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम नलिनी चिदंबरम है.
पी. चिदंबरम की एक बहन है, जिसका नाम उमा नारायण है. उनका अपना बिजनेस है. इसी के साथ वह चेन्नई में स्कूल चला रही हैं.
पी. चिदंबरम के दो भाई हैं- पी. लक्ष्मण और पी. अन्नामलाई. पी. लक्ष्मण एक उद्योगपति हैं. पी. अन्नामलाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.
बेटे कार्ति के बारे में
कार्ति
चिदंबरम का जन्म 16 नवंबर 1971 में हुआ था. वर्तमान में वह 47 साल के हैं.
उनकी पत्नी का नाम श्रीनिधि चिदंबरम है. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम
अदिति है.
2019 लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर कार्ति ने भी अपना किला बचा लिया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी एच राजा को 332244 वोटों से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की थी. इस सीट से कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम 7 बार सांसद रह चुके हैं. शिवगंगा सीट से चुनाव हारने के बाद इस बार पी चिदंबरम ने अपने बेटे को विरासत संभालने का जिम्मा सौंपा था.
बेटे पर आरोप
कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपी हैं. उनके पिता पी. चिदंबरम भी सह आरोपी हैं. इसके अलावा उनपर INX मामले को लेकर भी केस चल रहा है. कार्ति पर आरोप है कि INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने में एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई है. उस वक्त कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. बीते साल फरवरी में ईडी ने INX मामले में ही कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
क्या है INX केस
यूपीए सरकार में पूर्व वित्त और गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम के लिए INX केस गले की हड्डी बन चुका है.
INX मीडिया केस में उन पर फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से
गैरकानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है.