फ्रांस में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल जा रहे बच्चों को अब बिना मोबाइल फोन के, अपने स्कूल जाना होगा. सरकार ने एक कानून पारित कर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में समूचे दिन के लिए फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें ब्रेक की अवधि भी शामिल है.
हालांकि इस नियम से सिर्फ अपवाद स्वरूप आकस्मिक मामलों में और दिव्यांग बच्चों को छूट मिलेगी. छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे या तो अपने फोन स्विच ऑफ करें या उन्हें लॉकर में रखें. शिक्षा मंत्री ज्यां माइकल ब्लैंक्वैर ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने, सामाजिक दायरा बढ़ाने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने के लिए प्रेरित करना है.
इस प्रतिबंध का उद्देश्य ऑनलाइन धौंस जमाने और स्कूल में चोरी और हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाना भी है. कानून का अनुपालन न करने पर इस नियम के तहत शिक्षकों के पास दिन भर के लिये बच्चों का फोन जब्त करने का भी अधिकार है.
हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध जन स्वास्थ्य का मामला है, क्योंकि बच्चों ने ब्रेक में खेलना बिल्कुल छोड़ दिया है. यह कदम अन्य देशों को भी प्रोत्साहित करेगा ताकि वह युवा छात्रों की बेहतरी के लिए इस नियम को लागू करें. आइए जानते हैं फ्रांस की स्कूलों में और क्या नियम हैं...
सरकारी नियमों के अनुसार यहां 4.5 दिनों का हफ्ता होता है, जिसमें बुधवार को आधे दिन ही पढ़ाई होती है. हालांकि कई स्कूलों में 4 दिन पढ़ाई करवाई जाती है.
फ्रांस में स्कूलों में फीस नहीं लगती है और इसके साथ में स्टेशनरी, स्कूल लंच, स्पोर्ट्स इंश्योरेंस आदि के पैसे भी इसी में शामिल होते हैं.
फ्रांस की स्कूलों में कोई यूनिफॉर्म खरीदने की आवश्यकता नहीं है और स्कूलों में कोई ड्रेस कोड नहीं होती है. हालांकि कोई धार्मिक कपड़ों पर आमतौर पर मनाही होती है.
अगर किसी छात्र के अच्छे ग्रेड नहीं आते हैं तो उन्हें उस क्लास में वापस पढ़ाई करनी होती है.
यहां बच्चों का इंश्योरेंस भी होता है और उसके लिए एक फीस भी देनी होती है.