Advertisement

एजुकेशन

कुछ ऐसे हैं गुजरात में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, तीन बार से हैं MLA

मोहित पारीक
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/10

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के बाद युवा नेता परेश धनानी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. धनानी जमीनी जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कौन है परेश धनानी और उनसे जुड़ी कई अहम बातें...    

  • 2/10

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के युवा नेता परेश धनानी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. धनानी राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. परेश धनानी खुद अमरेली से विधायक हैं.

  • 3/10

अमरेली जिले की सभी सीटें इस बार कांग्रेस ने जीती हैं. इस वजह से सौराष्ट्र से नेता विपक्ष का आना तय माना जा रहा था. हालांकि पाटीदार को नेता विपक्ष बनाकर कांग्रेस ने 2019 के लिए पाटीदारों का साथ निश्चित कर लिया है.

Advertisement
  • 4/10

पाटीदार समुदाय के धनानी (41) ने तीसरी बार सौराष्ट्र में अमरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. पद के लिए उनका नाम आगे चल रहा था.

  • 5/10

कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर परेश धनानी के नाम को मंजूरी प्रदान की है.

  • 6/10

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी पद के लिए उनके नाम का समर्थन किया था.

Advertisement
  • 7/10

वो विधानसभा में धरना देने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे, जहां से उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था और बाद में उन्हें सदन में आने दिया.

  • 8/10

धनानी कांग्रेस सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं और दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

  • 9/10

साथी परेश किसानों के हितों की बात भी करते रहे हैं और सौराष्ट्र के इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है.

Advertisement
  • 10/10

परेश ने इस क्षेत्र में कांग्रेस को जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement