Advertisement

एजुकेशन

सेना में जाना चाहते हैं? तो मौका देंगे ये 14 डिफेंस इंस्टीट्यूट

aajtak.in
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • 1/15

अगर आप भी इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या इंडियन एयर फोर्स में शामिल होनाचाहते हैं तो आपको इन डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स के बारे में आप मालूम होना चाहिए जहां  युवाओं को  मिलिट्री सर्विसेज के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. यहां ट्रेनिंग के बाद निडर सैनिकों को तैयार किया जाता है जो देश की रक्षा करते हैं. जानते हैं डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स के बारे में.

  • 2/15

राष्‍ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून, इस कॉलेज की स्थापना 1922 में हुई थी.

  • 3/15

आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज  (AADC),  जगह- गोपालपुर, ओडिशा, स्‍थापना- 1989

Advertisement
  • 4/15

आर्मी स्‍कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग  (ASPT),  जगह- पुणे, स्‍थापना- 1978

  • 5/15

आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC), देहरादून, कॉलेज की स्थापना 1929 में हुई थी.

  • 6/15

काउंटर इनसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्‍कूल,  जगह- मिजोरम, स्‍थापना: 1970

Advertisement
  • 7/15

हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्‍कूल  (HAWS),  जगह- गुलमर्ग, स्‍थापना: 1948

  • 8/15

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून. इसकी स्थापना 1932 में हुई थी.

  • 9/15

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), जगह- खड़कवासला, पुणे, स्‍थापना: 1941


Advertisement
  • 10/15

नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC), जगह- नई दिल्‍ली, स्‍थापना: 1960

  • 11/15

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), जगह: चेन्‍नई, स्‍थापना: 1963

  • 12/15

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, जगह- गया, बिहार,  स्‍थापना: 2011

  • 13/15

इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (INDU), जगह: गुरुग्राम, हरियाणा, स्‍थापना: 2013

  • 14/15

आर्मी वॉर कॉलेज,  जगह- मध्‍य प्रदेश, स्‍थापना: 1971.

  • 15/15

कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, जगह-  सिकंदराबाद, स्‍थापना: 1970

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement