Advertisement

एजुकेशन

जानें- UPSC के टॉप-5 टॉपर के बारे में.... और कैसी है उनकी कहानी

aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • 1/8

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी दिया है. यूपीएससी की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है ऐसे में कुछ ही उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं. आइए जानते हैं उन्हीं टॉप 5 उम्मीदवारों के  बारे में...

  • 2/8

कनिष्क कटारिया: आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट करने वाले  जयपुर के कनिष्क कटारिया ने पहला स्थान हासिल किया है. कमाल की बात ये है ये सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता, बहन के साथ- साथ अपनी गलफ्रेंड को भी दिया है. बता दें, कनिष्क ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है.

  • 3/8

आईआईटी मुंबई से पढ़ाई के बाद कनिष्क ने दक्षिण कोरिया और बंगलुरु कुछ समय तक नौकरी भी की. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी साल 2017 से शुरू की थी जब वह अपने घर जयपुर लौटे थे. बता दें, कनिष्क ने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की थी. उन्होंने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई की थी.

Advertisement
  • 4/8

2. अक्षत जैन: यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान अक्षत जैन ने हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और दोस्तों को दिया है. 23 साल के अक्षत ने आईआईटी गुवाहटी से ग्रेजुएशन की है. वह जयपुर के रहने वाले हैं. अक्षत के पिता धर्म चंद जैन भारतीय पुलिस सेवा और मां सिम्मी जैन भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत हैं. बता दें, यूपीएससी की परीक्षा की प्रेरणा उन्हें अपने माता- पिता से ही मिली.

  • 5/8

3. जुनैद अहमद: पांचवी बार यूपीएससी की परीक्षा देने बाद जुनैद ने तीसरा स्थान हासिल किया है.  वह उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले हैं. उनके पिता वकील हैं और मां हाउस वाइफ हैं. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिन में 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे. इसी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कुछ खास किताबों को इंटरनेट की मदद ली.



  • 6/8

4. श्रेयांश कुमत: यूपीएससी की परीक्षा में चौथा स्थान श्रेयांश कुमत ने हासिल किया है. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.

Advertisement
  • 7/8

5. सृष्टि जयंत देशमुख: भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करने वाली सृष्टि देशमुख ने यूपीएसई की परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है.

  • 8/8

23 साल की सृष्टि ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई. इंटरनेट का इस्तेमाल मैंने केवल पढ़ाई के लिए किया. जहां वह ऑनलाइन टेस्ट पेपर सॉल्व करती थीं.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement