अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की थी कि ISIS आतंकी अबु बकर अल बगदादी का खात्मा
कर दिया गया है. इसके बाद अब बगदादी की बहन को उत्तरी
सीरिया के शहर से गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें,
सुरक्षा एजेंसियों की नजर बगदादी के परिवार वालों पर है. आइए ऐसे में जानते हैं बगदादी के कितने भाई- बहन थे और कितना बड़ा परिवार था.
बगदादी की 2 पत्नियां थीं. दोनों पत्नी अमेरिकी ऑपरेशन में
मारी जा चुकी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके 3
बच्चे भी मारे गए हैं. बता दें, जुलाई 2018 में आईएस ने कहा था कि अल-बगदादी
का बेटा, Huthaifa al-Badri, मध्य सीरिया में सुरक्षा बलों से लड़ते हुए
मारा गया था.
(बगदादी की पूर्व पत्नी सागा अल डुलमैमी)
बगदादी के पिता का नाम अवद इब्राहिम अली है. बता दें, बगदादी का पूरा नाम इब्राहिम अवद इब्राहिम अली अल बदरी अल समराई है.
बगदादी की बहन का नाम रशमिया अवद है. जिसे तुर्की की सेना ने उत्तरी
सीरिया के अजाज शहर से एक छापे के दौरान पकड़ने का दावा किया है. फिलहाल
अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. छापे के दौरान बगदादी की बहन एक कंटेनर में
छुपी बैठी थी. बता दें, बगदादी की बहन की उम्र 65 साल है.
तुर्की की सेना के अधिकारियों ने बताया था कि जब बगदादी की बहन को पकड़ा
गया था तो वह अपने अपने पति, बहू और पांच बच्चों के साथ थी. वहीं सरकारी प्रोटोकॉल के अनुरूप उनके नाम नहीं छापे
गए हैं.
समाचार वेबसाइट Al-Monitor के अनुसार अल-बगदादी के
बारे में दावा किया था, अल-बगदादी के भाइयों का नाम शम्सी, जोमा और अहमद
है. जिसमें जोमा को सबसे करीबी कहा जाता था. ऐसा माना जाता था जोमा बगदादी
के अंगरक्षक के रूप में करता था.
शम्सी और अल-बगदादी के बारे में कहा जाता था कि वह बगदादी के जिहाद में शामिल होने के फैसले के बारे में अक्सर तर्क देते थे. शम्सी को कई बार अमेरिका और इराकी बलों द्वारा हिरासत में लिया गया और शारीरिक रूप से काफी पीड़ित किया था. वहीं कम ही लोग अहमद के बारे में जानते थे.
बगदादी अपने एक और भाई के काफी करीबी माना जाता था. जिसका नाम nom de guerre Abu Hamza था.