Advertisement

एजुकेशन

कौन हैं IPS मेरिन जोसेफ, जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच लाईं

  • 1/8

केरल की IPS मेरिन जोसेफ ने 2 साल पहले 13 साल की बच्ची से हुए रेप के आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ लिया है, जिसे लेकर उनकी सोशल मीडिया जमकर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं उनके बारे में.

  • 2/8

मेरिन जोसेफ का जन्म केरल के एर्नाकुलम में 20 अप्रैल 1990 में हुआ था, जिसके बाद उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. क्योंकि उनके माता पिता दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. वह बचपन से ही सिविल सर्विस ज्वॉइन करना चाहती थीं. जिसके बाद 2012 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की. आज भी वह अपनी उपलब्धियों और व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैं.

  • 3/8

उनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर हैं. वहीं उनकी मां इकोनॉमिक्स की टीचर हैं. उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से अपनी स्कूलिंग की है. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री ली. मेरिन जोसेफ बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं.

Advertisement
  • 4/8

कॉलेज में मेरिन और क्रिस की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद दोनों ने 2 फरवरी 2015 को शादी कर ली. उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है.

  • 5/8

यहां से की थी UPSC की तैयारी

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मेरिन ने UPSC कोचिंग के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर का रुख किया. पहले ही प्रयास में उन्होंने 188वीं रैंक के साथ परीक्षा पास कर ली. उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए थे. IAS, IFS, IRS और IPS. जिसके बाद उन्होंने IPS चुना. उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी.

  • 6/8

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई. जहां वह बतौर ASP-अंडर ट्रेनिंग अधिकारी के रूप में तैनात थीं. वह शुरू से ही अपने काम के लिए पूरी तरह से फोकस हैं. वह केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं. 2016 में वह राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं.

Advertisement
  • 7/8

जानें- कैसे पकड़ा गया था बलात्कारी

दरअसल मेरिन जोसेफ की पोस्टिंग केरल की कोल्लम में हुई. जहां उन्होंने बच्चों के साथ अपराध की सारी फाइलें मंगवाईं. जांच के दौरान उन्हें एक ऐसा केस दिखा, जिसका रेप का आरोपी अभी भी फरार है. उन्होंने पाया कि केस को लेकर कोई अपडेट नहीं है न ही आगे पुलिस ने कोई एक्शन लिया. उन्होंने देखा कि पुलिस और एजेंसियां इसे छोटा केस समझ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद इस केस को हैंडल करने का फैसला किया.

  • 8/8

पता चला कि 2 साल पहले 13 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया था, जिसका आरोपी सऊदी अरब भाग गया. महिला IPS ने रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए दिन- रात एक कर दिए. जिसके बाद मेरिन जोसेफ रियाद से रेप के आरोपी सुनील कुमार भद्रन को पकड़कर ले आईं. जो केस 2 साल पहले सॉल्व हो जाना चाहिए वो केस इस महिला IPS ने कुछ ही दिनों में सॉल्व कर दिया. इसे लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है. 


सभी तस्वीरें- मेरिन जोसेफ के फेसबुक अकाउंट से ली गई है.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement