Advertisement

एजुकेशन

IBPS: बैंक में 12,000 पदों पर नौकरियां, मिलेगी 30,000 से ज्यादा सैलरी

प्रियंका शर्मा
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • 1/10

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने IBPS RRB Exam 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के  1200 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए भर्ती की  प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई है.


  • 2/10

पदों का विवरण

आईबीपीएस आरआरबी 2019 के नोटिफिकेशन के अनुसार 12 हजार पदों भर्ती निकाली गई है. जो इस प्रकार है.

Office Assistant: 7373 पद

Officer Scale 1: 4856 पद

Officer scale 2: 1746 पद

Officer scale 3: 207 पद



  • 3/10

कैसे होगा सेलेक्शन

विभिन्न पदों पर सेलेक्शन के तीन राउंड होंगे. पहला एक प्रारंभिक, दूसरा- मेन परीक्षा और तीसरा-  इंटरव्यू राउंड होगा.



Advertisement
  • 4/10

यहां देखें भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख:
18 जून से 4 जुलाई

फीस भरने की तारीख: 18 जून से 4 जुलाई तक.

IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षआ: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिस स्केल 1); 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)


IBPS: 7000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, देखें- नोटिफिकेशन

IBPS RRB मुख्य परीक्षा: ऑफिस असिस्टेंट (29 सितंबर):  ऑफिस स्केल 1 (22 सितंबर)

IBPS RRB सिंगल परीक्षा: ऑफिस स्केल 2 और 3 (22 सितंबर)

  • 5/10

क्या होगी आवेदन फीस

ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट: जनरल/ओबीसी/ EWS कैटेगरी के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/OBC/EWS कैटेगरी के लिए 600 रुपये आवेदन फीस और SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.





  • 6/10

यहां देखें परीक्षा की तारीख


IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा: 3, 4 और 11 अगस्त 2019

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा: 17, 18 और 25 अगस्त, 2019

IBPS RRB मेन परीक्षा / सिंगल ऑफिसर्स (I, II और III) के लिए:  22 सितंबर, 2019

ऑफिस असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन परीक्षा:  29 सितंबर 2019


Advertisement
  • 7/10

पे- स्केल

उम्मीदवारों का पे- स्केल 7200 – 19300/-, 14500 – 25700/-, 19400 – 28100/-, 25700 – 31500/- होगा.  पूरी जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखा. जो नीचे दिया गया है.


  • 8/10

योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  ग्रेजुएट , B.E./B.Tech, LLB, CA, MBA की डिग्री ली हो.  (योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें)

  • 9/10

उम्र सीमा

IBPS ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की है. जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.


Advertisement
  • 10/10

कैसे करने आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं इनका इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement