Advertisement

एजुकेशन

20 सितंबर से Mains, फर्स्ट अटेंप्ट में UPSC पास करने वाली शानू के TIPS

aajtak.in
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • 1/7

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की मेंस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा.  जो परीक्षार्थी ये परीक्षा देने जा रहे हैं. वह साल 2017 में पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली शानू डिमरी के कुछ टिप्स पढ़कर परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. जानें- कौन हैं शानू डिमरी और क्या उनके बताए गए टिप्स. 


  • 2/7


दिए ये टिप्स

शानू अपने टिप्स बताते हुए कहती हैं कि इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की पहली कोशिश को ही आखिरी कोशिश समझकर पढ़ाई करनी चाहिए. तभी आप परीक्षा में और बेहतर कर सकते हैं. शानू ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में पास होना आसान बिल्कुल भी नहीं था.



  • 3/7


अपनी तैयारी के दिनों को याद करते हुए शानू का कहना है कि शुरुआती लोगों के लिए तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका प्रैक्टिस करना है. तैयारी के लिए अच्छे तरीके से नोट्स तैयार करना है. वहीं स्टडी टेबल पर फ्लो चार्ट, पाई चार्ट, बनाकर चिपका दें, ताकि तैयारी के दौरान मदद मिले. शानू ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा ऐसी नहीं है कि आप स्ट्रेस लें. लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस होने की जरूरत होगी.

Advertisement
  • 4/7

जानें- शानू के बारे में

शानू ने साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्होंने 270 रैंक हासिल की. आपको बता दें, शानू बैंक की नौकरी में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन


उन्होंने UPSC की परीक्षा देने का निर्णय लिया. शानू जानती थी परीक्षा की तैयारी के लिए समय चाहिए होगा, जिसके बाद उन्होंने बैंक की अच्छी खासी नौकरी को छोड़ने का फैसला लिया. जब इस बारे में आस पड़ोस के लोगों को मालूम चला तो उन्होंने इसे रिस्क बताया. लेकिन शानू ने किसी की बातों पर ध्यान न देते हुए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने साल 2017 में पहली बार में यूपीएससी क्ली‍यर कर दिया. फिलहाल वो रेवेन्यू सर्विस में तैनात हैं.


  • 5/7

दिल्ली की रहने वाली शानू ने आईआईटी, कानपुर से अर्थशास्त्र में MSc की डिग्री ली है. 2015 में मास्टर्स पूरा करने के बाद उसने Deutsche Bank में नौकरी की. नौकरी करने के एक साल बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने की ठानी. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली लौटकर तैयारी करने लगीं.

  • 6/7

शानू ने सोचा कि अगर पहली बार में वो UPSC  क्रैक नहीं कर पाती हैं तो वो अगली बार जॉब के साथ ही इसकी तैयारी करेंगी. उन्होंने इसके लिए फैसला लिया था और इसी दृढ़ निश्चय के साथ सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी.



Advertisement
  • 7/7

ऐसे की थी तैयारी

आपको बता दें, साल 2016 में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा के 9 महीने पहले ही यूपीएससी की परीक्षा शुरू कर दी थी. वहीं मेंस परीक्षा के लिए 1 साल बाकी था. परीक्षा के लिए उन्होंने लगभग 4 महीने तक कोचिंग ली. जिसके बाद उन्होंने खुद से तैयारी शुरू कर दी. वह टेस्ट सीरीज, यूट्यूब, वीडियो देखना, मॉक टेस्ट पेपर और नोट्स के जरिए तैयारी करने लगीं.

(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement