कहते हैं, इंसान गलतियों का पुतला है. वहीं अगर इंसान
गलतियों से सीखकर आगे बढ़ता है तो उससे ज्यादा समझदार भी
कोई नहीं. आज हम बात कर रहे हैं बीते साल की यूपीएससी परीक्षा में तीसरे नंबर के टॉपर जुनैद अहमद की. अपने पांचवें
प्रयास के बाद उन्होंने UPSC 2018 परीक्षा में तीसरी
रैंक हासिल की. ऐसे में जुनैद ने उन उम्मीदवारों के साथ
अपनी पांच गलतियां शेयर की हैं, जिनकी वजह से उन्हें 5
बार अटेम्प्ट देने पड़े.
पहली गलती
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जुनैद अहमद ने बताया यूपीएससी परीक्षा देने की तैयारी
2014 से कर ली थी. उन्होंने बताया कि जब पहली बार परीक्षा दी थी उस समय मेरा कोई मकसद नहीं था. मैं अपने सवालों में WHY नहीं ढूंढ पा रहा था. मैं नहीं जानता था कि मैं ये परीक्षा क्यों देना चाहता हूं. जिसका नुकसान ये रहा है कि मैं यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाया. दूसरी बार परीक्षा देने का बाद धीरे- धीरे मैंने जानना शुरू किया कि मुझे ये परीक्षा क्यों देनी चाहिए. मुझे पढ़ना काफी पसंद था जिसके बाद मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. जुनैद ने बताया अगर आपको कुछ करना है तो आपको WHY (क्यों) ढूंढना होगा.
दूसरी गलती
जुनैद ने बताया कि लाइफ में कई ऐसी स्टेज आती है जब आप फेल होते हैं. ऐसे में आप उस सिचुएशन को कैसे देखते हो ये मायने रखता है. आप उनसे सीखकर आगे बढ़ते हो या फिर छोड़ देते हो. उन्होंने कहा किसी भी फेलियर सिचुएशन को आप कैसे देखते हैं वह मायने रखता है कि आप सक्सेसफुल होंगे या नहीं.
तीसरी गलती
उन्होंने कहा जब आप ज्यादा उम्मीदें रखते हैं और चीजें आपके हिसाब से नहीं होती तो निराशा हाथ लगती है. ऐसे में आप चीजों के बारे में ज्यादा न सोचें. मैंने पहले, दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में काफी कुछ सोचा. जिसका नुकसान भी हुआ.
चौथी गलती
उन्होंने कहा मैं अपने रिजल्ट के बारे में सोचता था कि मेरा रिजल्ट क्या होगा. जिसकी वजह से मेरा रिजल्ट खराब होता था. इसके बाद मैंने खुद पर प्रेशर डालना बंद कर दिया. जिसके बाद पांचवे अटेम्प्ट में तीसरी रैंक आ गई.
पांचवीं गलती
जुनैद ने बताया कि मैंने शुरुआत में कई छोटी-छोटी चीजों को अपने ऊपर हावी होने दिया था. लेकिन बाद में खुद को मेंटली स्टेबल रखा. जिसका रिजल्ट आज आपके सामने है.
बता दें, जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले हैं. उनके पिता वकील हैं और मां हाउस वाइफ हैं. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिन में 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे. इसी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कुछ खास किताबों को इंटरनेट की मदद ली.
आए थे इतने मार्क्स
परीक्षा में उनका रोल नंबर 0863569 है. लिखित परीक्षा में 893 वहीं पर्सनालिटी टेस्ट में 184 अंक हासिल किए. परीक्षा में उनके कुल मार्क्स 1077 आए हैं.
सभी तस्वीरें- फेसबुक