Advertisement

एजुकेशन

बिना कोचिंग पास करें कंपिटिशन एग्जाम, ऐसे करनी होगी तैयारी

मोहित पारीक
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/7

किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. कई लोगों को कहना है कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सिर्फ कोचिंग के माध्यम से ही हो सकती है. हालांकि आप बिना कोचिंग के भी परीक्षा में पास हो सकते हैं और अच्छे अंक भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक सिस्टम से परीक्षा की तैयारी करनी होगी. आइए जानते हैं बिना कोचिंग प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए आपको क्या करना होगा...

  • 2/7

परीक्षा पैटर्न को समझें: किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले अच्छे से समझ लें कि इस परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसमें किस-किस आधार पर सवाल पूछे जाते हैं. आप पहले पूरे पैटर्न को समझे ताकि आपका एक माइंड केंद्रित हो सके. पूरे सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानकर आगे के लिए प्लान बनाएं.

  • 3/7

अच्छी रणनीति अपनाएं- पैटर्न जानने के बाद इसके लिए एक रणनीति बनाएं. जिसमें आप यह चिह्नित करें कि आपको किस टॉपिक या किस विषय में दिक्कत है और आप किस क्षेत्र में मजबूत है. उसके आधार पर अलग अलग विषयों को टाइम दें और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाना चाहिए.

Advertisement
  • 4/7

प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों का लें सहारा- वैसे तो आप हर टॉपिक को पूरी तरह से पढ़ना चाहिए, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सवाल आदि के बारे में पता चल जाएगा. इससे ना सिर्फ आपकी प्रेक्टिस होगी, बल्कि आपको एक पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी और आपको पेपर हल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

  • 5/7

टाइम मैनेजमेंट- टाइम मैनेजमेंट में हर विषय को भी शामिल करें. इसमें आप टाइम के अनुसार विषयों की तैयारी करें. साथ ही एक बार पढ़ाई के लिए बैठ जाने के बाद सिर्फ बैठे ही ना रहें. थोड़ी-थोड़ी देर में उठते रहे और रेस्ट लें. वहीं टाइम मैनेजमेंट में परीक्षा के समय का भी ध्यान रखें कि कैसे 3 घंटे में पेपर सॉल्व किया जाए.

  • 6/7

स्टडी मैटेरियल- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उससे संबंधित विषय वस्तु का होना बहुत अहम होता है. अगर उससे संबंधित आपके पास सामग्री नहीं है तो आप कम्‍पटीशन में कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते है. आप स्टडी रूम में कम्‍पटीशन एग्‍जाम से संबंधित सभी बुक्स और अन्य सामग्री को पास में ही रखें.

Advertisement
  • 7/7

नोट्स जरूर बनाएं- जब आप परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके नोट्स बनाते जाएं, जिससे आपको चीजें अच्छे से याद होंगी और रिविजन के वक्त भी आसानी होगी. नोट्स बनते समय टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे, अन्यथा समझने में समस्या आ सकती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement