Advertisement

एजुकेशन

दिल्ली से आधी भी नहीं आबादी, FIFA कप का हीरो बना क्रोएशिया

मोहित पारीक
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • 1/9

फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस ने जीत हासिल कर ली है. हालांकि पूरे टूर्नामेंट में  क्रोएशिया का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. कई दिग्गज टीमों को हराने के बाद क्रोएशिया फाइनल में पहुंची, जिसके बाद से क्रोएशिया की काफी चर्चा हो रही है और हर कोई इस देश के बारे में जानना चाह रहा है. आइए जानते हैं क्रोएशिया से जुड़ी कई खास बातें...

  • 2/9

क्रोएशिया भारत, चीन की तरह बहुत बड़ा देश नहीं है और इसकी जनसंख्या भी बहुत कम है. क्रोएशिया की जनसंख्या करीब 42 लाख है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भी यह बहुत छोटा देश है. इसका क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश से भी बहुत छोटा है और आबादी दिल्ली के आधे से भी कम. भारत की राजधानी दिल्ली की आबादी डेढ करोड़ से भी ज्यादा है जबकि क्रोएशिया की आबादी 42 लाख.

  • 3/9

बता दें कि उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल 243286 वर्ग किलोमीटर है, जबकि क्रोएशिया का क्षेत्रफल 56594 वर्ग किलोमीटर है.

Advertisement
  • 4/9

क्रोएशिया मध्य और दक्षिण-पूर्व यूरोप के बीचों बीच बसा है और एड्रियाटिक सागर के करीब है. यहां की राजधानी का नाम जाग्रेब है और यह देश का सबसे बड़ा शहर भी है. यहां ज्यादातर लोग रोमन कैथोलिक हैं.

  • 5/9

साल 1918 से 1991 के बीच क्रोएशिया, यूगोस्लाविया का हिस्सा रहा और साल 1991 में बढ़ते तनाव के बीच क्रोएशिया ने 25 जून को आजादी की घोषणा की. उसके बाद 1992 में क्रोएशिया को यूरोपीय इकोनॉमिक कम्युनिटी से मान्यता मिल गई और इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उसे पहचान दे दी.

  • 6/9

क्रोएशिया अपने खूबसूरत बीचों और प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ खींचता है. देश की जीडीपी में पर्यटन का 20 फीसदी योगदान है. क्रोएशिया में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है. इससे पहले भी क्रोएशिया की टीम ने 1998 में अच्छा प्रदर्शन किया था.

Advertisement
  • 7/9

1 जुलाई 2013 को क्रोएशिया यूरोपीय संघ का 28वां सदस्य बना. हालांकि अभी वह साझा मुद्रा वाले यूरोजोन में शामिल नहीं है. उसकी अपनी मुद्रा का नाम कूना है.

  • 8/9

कहा जाता है कि क्रोएशिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां धूम्रपान करना प्रतिबंधित है. क्रोएशिया नार्वे के बाद ऐसा देश है जहां के लोगों से सबसे ज्‍यादा टैक्‍स वसूला जाता है.

  • 9/9

अगर पर कैपिटा इनकम की बात करें तो यह भारत से काफी आगे है. भारती में पर कैपिटा इनकम 6700 डॉलर है, जबकि क्रोएशिया में प्रति व्यक्ति आय 22400 डॉलर है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement