इंटरनेट पर अपने अकाउंट के पासवर्ड के बारे में हमेशा कहा जाता है कि इसे ऐसा रखना चाहिए जो अन्य कोई सोच ना सके. लेकिन कई यूजर्स कुछ ऐसे पासवर्ड रख लेते हैं, जिसके बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है
इस साल लीक हुए 50 लाख से अधिक पासवर्ड के आधार
पर पासवर्ड मैनेजमेंट एप्लिकेश बनाने वाली कंपनी स्पलैश
डेटा ने सबसे खराब 25 पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है,
जिसमें पहले नंबर पर 123456 था.
बता दें, साल 2015 और 2016 में जारी की गई लिस्ट में ये 123456 खराब पासवर्ड में शामिल था. स्पलैश डेटा ने बताया कि इन पासवर्ड को आसानी से क्रेक किया जा सकता है.
इस लिस्ट में I LOVE U भी शामिल है.
दिलचस्प बाद यह है कि पिछले कई साल से लगातार खराब पासवर्ड्स की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः '123456' और 'password' हैं. गौरतलब है कि कंपनी 2010 से हर साल सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट जारी करती है.
इस लिस्ट में ज्यादातर पासवर्ड वही हैं जो हर साल होते थे. इसके अलावा 12345678, 'Do not let me' 'qwerty', abc123, 111111 और 'football'भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हुए हैं.
अगर आपके एकाउंट का भी पासवर्ड इनमें से एक है, तो इसे जल्द बदल लें. अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें.