Advertisement

एजुकेशन

जिंदगी दांव पर लगाकर ऐसे स्कूल जाते हैं ये बच्चे, देखें- PHOTOS

प्रियंका शर्मा
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • 1/16

हम सभी के लिए स्कूल जाने वाला रास्ता आसान होगा. लेकिन एक ऐसी जगह जहां के बच्चे हर दिन स्कूल जाते वक्त अपनी जान हथेली पर रखकर घर से निकलते हैं.

  • 2/16

 जी हां यहां के बच्चों के लिए स्कूल का रास्ता पार करना आसान नहीं है. इन्हें लंबे- ऊंचे पहाड़ों को पार कर स्कूल जाना और वहा से वापस आना पड़ता है.

  • 3/16

 हम बात कर कर रहे हैं चीन के सिचुआन प्रांत में एक छोटा सा गांव अतुलर के बारे में.

Advertisement
  • 4/16

यहां के बच्चों को पढने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है.

  • 5/16

यहां के सभी बच्चे 800 मीटर ऊंचा खतरनाक पहाड़ पार कर स्कूल जाते हैं.

  • 6/16

आपको बता दें, स्कूल पहुंचने के लिए 2 घंटों तक इस खतरनाक पहाड़ का सफर तय करना पड़ता है.

Advertisement
  • 7/16

स्कूल पहुंचने के लिए यहां के बच्चे कुल 17 खड़ी चट्टानों को पार कर जाते है. वह ये बखूबी जानते हैं कि रास्ता ऐसा ही मिलेगा. 

  • 8/16

अगर आप तस्वीरें देख रहे हैं तो समझ गए होंगे ये पहाड़ इतना खतरनाक है कि एक छोटी सी चूक से भी जान जा सकती है.

  • 9/16

तस्वीरों में आप देख सकते हैं बच्चे भारी स्कूल का बैग लेकर पहाड़ पार कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/16

इन तस्वीरों को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लेकिन बच्चे जानते हैं शिक्षा पाने के लिए के उन्हें ये रिस्क लेना होगा.

  • 11/16

कमाल की बात है कि यहां के बच्चे झुंड में पहाड़ पार करते हैं.
सब एक दूसरे का पूरा साथ देते हैं.

(नीचे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें)

  • 12/16

बच्चे एक साथ स्कूल जाते हैं.

  • 13/16

इन बच्चों को ये सीढ़ी पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जो कि किसी खतरे से कम नहीं है.

  • 14/16

कई बार बच्चों को इस दौरान चोट भी लग जाती है.

  • 15/16

खास बात यह है कि इतनी मुश्किलों से स्कूल जाने वाले बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है.

  • 16/16

स्कूल तक पहुंचने के लिए यह सीढ़ी और दुर्गम रास्ते बच्चों की राह में दिक्कत पैदा करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement