संजीव भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं.
उन्होंने बताया संजीव यहां Micro Processor और Micro Controller पढ़ाते हैं. उन्होंने एमटेक डिजिटल कम्यूनिकेशन में किया है.
सुरेश ने बताया संजीव काफी अच्छा डांस करते हैं. इसलिए जब भी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी या एनुअल प्रोग्राम का आयोजन होता है तो उनका डांस जरूर देखने को मिलता है.
उन्होंने कहा कॉलेज का हर सेलिब्रेशन उनके डांस के बिना अधूरा होता है. पूरा स्टाफ और छात्र उनके डांस का दीवाना है.
उन्होंने कहा संजीव जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही बेहतरीन एक प्रोफेसर भी हैं. हर छात्र के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी बनती है. छात्र उनसे काफी खुश रहते हैं. वह कॉलेज के कल्चरल प्रोग्राम के हेड भी हैं.
जब भी किसी डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन कॉलेज में होता है, तो बतौर जज की भूमिका भी निभाते हैं..
सुरेश ने कहा कॉलेज के प्रोग्राम में जब भी संजीव डांस करते हैं तो पूरा माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है. इसका सीधा फायदा कॉलेज में मौजूद छात्रों को होता है. उन्होंने बताया उनके डांस को देखकर सभी छात्रों का तनाव दूर हो जाता है साथ ही वह मोटिवेट भी होते हैं.
अभी वह 6वें सेमेस्टर इलेक्ट्रॉनिक डिपॉर्टेमेंट के छात्रों को डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग पढ़ा रहे हैं. आपको बता दें, संजीव ने ''मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से'' गाने पर गोविंदा स्टाइल में डांस किया था. जिसके बाद उनका ये गाना कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.