Advertisement

एजुकेशन

SSC: 10वीं पास के लिए 50000 से अधिक पदों पर भर्ती, 69100 होगी सैलरी

प्रियंका शर्मा
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/10

स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 54,953 GD कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते थे वह 30 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते है. आवेदन  करने के  लिए अब कम ही समय बचा है. जानें- इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी...



  • 2/10

SSC ने इस पद के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई को जारी कर दिया था. इससे पहले SSC की ओर से 17 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • 3/10

ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के निकली हैं.

Advertisement
  • 4/10

योग्यता- इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी आवश्यक है.


  • 5/10

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 01.08.2018 तक 18 साल से 23 साल होनी चाहिए.


  • 6/10

आवेदन फीस- जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये और SC/ST के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए आवेदन फीस भर सकते हैं.


Advertisement
  • 7/10

कैसे होगा चयन- लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा.



  • 8/10

चयन होने के बाद उम्मीदवारों की भर्ती ऑल ओवर इंडिया में कहीं भी हो सकती है. बता दें, सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये दी जाएगी.



  • 9/10

बता दें, महिला और पुरुष दोनों ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
  • 10/10

भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

(तस्वीर- फाइल फोटो/ सोशल मीडिया)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement