Advertisement

एजुकेशन

ShopClues फाउंडर थे संदीप, फेसबुक पर लिखी थी पत्‍नी-दोस्‍त के अफेयर की बात

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/10

संदीप अग्रवाल इस समय MTV के शो ड्रॉपआउट प्राइवेट लिमिटेड में नजर आ रहे हैं. वे इस शो में जज की भूमिका में दिख रहे हैं.

  • 2/10

संदीप अग्रवाल ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज के संस्थापक सदस्‍यों में से एक है. संदीप ने 2011 में कंपनी बनाई और इसकी जिम्मेदारी पत्नी राधिका अग्रवाल को दे दी थी.

  • 3/10

शॉपक्‍लूज सफल स्‍टार्टअप साबित हुआ. पर संदीप उस समय चर्चा में आए जब उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्‍नी राधिका और कंपनी के सह-संस्थापक अजय सेठी ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है.

Advertisement
  • 4/10

उन्‍होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेधड़क पोस्‍ट किए. पोस्‍ट में उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्‍नी राधिका का अफेयर है और इसी के चलते उन्‍हें साइडलाइन किया गया.

  • 5/10

बता दें कि 2014 में संदीप शॉपक्लूज के कंसल्टेंट बन गए थे, तब उन्‍होंने दूसरा स्टार्टअप ड्रूम शुरू किया था.

  • 6/10

संदीप ने अपनी पोस्‍ट में कहा था उनकी पत्‍नी का शॉपक्‍लूज के दूसरे को फाउंडर संदीप सेठी के साथ एक्‍स्‍ट्रा मेरिटियल अफेयर है.

Advertisement
  • 7/10

शॉपक्‍लूज की फाइनेंशि‍यल ईयर 2016 की सालाना रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, शॉपक्‍लूज के प्रमुख प्रबंधक लोगों और डायरेक्‍टर्स में राधि‍का, सेठी और वि‍शाल शर्मा का नाम था. इसमें से संदीप के नाम को हटा दिया गया था.

  • 8/10

संदीप पर साल 2013 में अमेरि‍का में इनसाइडर ट्रेडिंग में शामि‍ल होने का आरोप लगा था, जि‍सके बाद संदीप ने कंपनी की कमान पत्‍नी के हाथों में दे दी थी.

  • 9/10

संदीप के दो बच्‍चे हैं. वे अपने बच्‍चों के साथ टाइम स्‍पेंड करने की तस्‍वीरें अक्‍सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि राधिका ने इन आरोपों का खंडन किया था. वर्तमान में राधि‍का कंपनी की फाउंडर और चीफ बि‍जनेस ऑफि‍सर हैं जबकि संजय सेठी दूसरे को-फाउंडर और सीईओ हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement