क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 की लिस्ट जारी की गई है. टॉप-100 कॉलेज की लिस्ट में भारत के कई शिक्षण संस्थानों ने जगह बनाई है. आइए जानते हैं कौनसी यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है और भारत के कौन कौनसे संस्थान इस लिस्ट में शामिल हैं...
क्यूएस रैंकिंग में भारत की ओर से आईआईटी बॉम्बे सबसे
ऊपर है. वहीं एशिया में आईआईटी बॉम्बे का 33वां स्थान है.
फिर आईआईटी बॉम्बे के बाद आईआईटी दिल्ली का नाम है, जो एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी में 40वें स्थान पर है.
इस लिस्ट में आईआईटी मद्रास 48वें नंबर पर रहा. बता
दें, क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019
में 505 संस्थानों को जगह दी गई है, जिनमें
92 संस्थान पहली बार शामिल हुए हैं.
आईआईटी खड़गपुर ने 53वां स्थान हासिल किया है. बता दें, रैंकिंग प्रक्रिया में कठोर नियम थे. इसके लिए क्यूएस ने 11 इंडीकेटर्स का इस्तेमाल किया गया था.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने 50वां
स्थान हासिल किया है.
वहीं आईआईटी कानपुर ने 61वां स्थान
हासिल किया है.
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ने इस
साल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
जिसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ने
दूसरा और सिंगापुर की नानयांग
टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान
हासिल किया है.
बुधवार को क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर
से जारी प्रेस रिपोर्ट के अनुसार बेहतरीन यूनिवर्सिटी और संस्थानों के मामले में भारत तीसरे नंबर आता है. पहले और दूसरे नंबर पर
चीन और जापान हैं.
बता दें, चीन में 112 और जापान 89 में
विश्वविद्यालय हैं. वहीं भारत में 40 नए
विश्वविद्यालय के साथ संख्या 75 हो गई है.
आपको बता दें, क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी
रैंकिंग एशिया महाद्वीप के प्रमुख
विश्वविद्यालयों की वार्षिक रैंकिंग बताता है.
इस बार जिंदल यूनिवर्सिटी को भी क्यूएस
रैंकिंग में शामिल किया गया है.