1 सितंबर 1970 में चेन्नई में जन्मीं पद्मालक्ष्मी की करियर में काफी सक्सेसफुल रही हैं. उनकी मां विजया नर्स थीं, जो पति से अलगाव के बाद न्यूयॉर्क सेटल हो गईं थीं.
पद्मा लक्ष्मी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. दुनिया उन्हें सक्सेसफुल लेखक, एक्ट्रेस, मॉडल, टीवी होस्ट और शेफ के तौर पर जानती है.
पद्मा लक्ष्मी का असली नाम पद्म पार्वती लक्ष्मी वैद्यनाथन था. पर उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां विजयालक्ष्मी को तब छोड़ दिया था, जब पद्मा एक साल की थीं. इसके बाद उनका नाम पद्मालक्ष्मी हो गया.
उनकी मां ने अमेरिका जाकर शादी की. एक इंटरव्यू में पद्मा ने खुलासा किया था कि उनके सौतेले पिता के दोस्त ने उनका बचपन में शोषण किया था. उस समय वे 7 साल की थीं.
पद्मा ने अमेरिका से ही पढ़ाई की. उन्होंने विलियन वर्कमैन हाई स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद क्लार्क यूनिवर्सिटी से पढ़ी. यहां से उन्होंने थियेटर ऑर्ट्स में गेजुएशन की.
पद्मा इंग्लिश, तमिल, हिंदी, इटेलियन और स्पेनिश बोल सकती हैं. उन्होंने स्वीकारा है कि स्कूल के दिनों में उन्हें अपने रंग को लेकर काफी कमेंट्स सुनने पड़ते थे. उनके सहपाठी उन्हें ब्लैकी और ब्लैक जिराफ कहकर बुलाया करते थे.
पद्मा को कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग के ऑफर आने लगी थी. पद्मा पहली भारतीय मॉडल थीं, जिनका पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क की फैशन इंडस्ट्री में बतौर मॉडल एंट्री हुई.
वे सुपर मॉडल रहीं. लक्ष्मी को एक्टिंग में पहला ब्रेक इटैलियन मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'फिगलिओ डी सांदोकान' में मिला. 2003 में आई फिल्म 'बूम' से पद्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
पद्मा की एक बेटी है. जिसका नाम है कृष्णा. पद्मा अब अपना काफी समय कृष्णा के साथ बिताती हैं. उनके साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
पद्मा भारत से बहुत प्यार करती हैं. वे अब बतौर शेफ भी बहुत फेमस हैं. पद्मा कहती हैं कि उन्होंने भारत से ही कुकिंग सीखी है.