Advertisement

एजुकेशन

CA से लेकर डॉक्‍टर तक, ये हैं BJP के सबसे पढ़े-लिखे नेता

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/10

अरुण जेटली ने दिल्‍ली के सेंट जेवियर स्‍कूल से पढ़ाई की. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स ऑनर्स किया. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली के फैकल्‍टी ऑफ लॉ से लॉ में डिग्री ली.


  • 2/10

डॉक्‍टर सुभाष रामराव भामरे ने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. वे फेमस oncologist रहे हैं.

  • 3/10

हर्ष वर्धन ने कानपुर के शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. इसी कॉलेज से 1983 से Surgery in Otorhinolaryngology में मास्‍टर्स किया.

Advertisement
  • 4/10

जयंत सिन्‍हा IIT दिल्‍ली से डिस्टिक्‍ंशन के साथ बीटेक किया. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से 1986 में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड पॉलिसी में मास्‍टर्स किया. इसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्‍कूल से मास्‍टर्स इन‍ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में मास्‍टर्स किया.

  • 5/10

जितेंद्र सिंह ने चेन्‍नई के स्‍टेनले मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. फिर जम्‍मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी (मेडिसिन) किया. आठ किताबें लिख चुके हैं. अखबार में आर्टिकल भी लिखते रहते हैं. राजनीति में आने से पहले प्रोफेसर की सरकारी नौकरी छोड़ी थी.

  • 6/10

मनोज सिन्‍हा ने IIT BHU से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया. इन्‍हें सबसे ईमानदार एमपी के तौर पर भी जाना जाता है.

Advertisement
  • 7/10

निर्मला सीतारमन ने तिरुचिरापल्‍ली के सीतालक्ष्‍मी रामास्‍वामी कॉलेज से बीए किया. दिल्‍ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्‍स में मास्‍टर्स किया. फिर इंटरनेशनल कॉमर्स में पीएचडी की.

  • 8/10

पीयूष गोयल ऑल इंडिया सेकेंड रैकें चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में सेकेंड रैंक होल्‍डर हैं. इन्‍होंने मुंबई के डॉन बॉस्‍को हाई स्‍कूल से स्‍कूलिंग की. फिर जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की.

  • 9/10

सुरेश प्रभु ने मुंबई के एमएल दहानुकर कॉलेज कॉमर्स में ग्रेजुएशन की. फिर मुंबई में न्‍यू लॉ कॉजेल से LL.B. की. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो प्रोफेशनल CA भी रहे हैं. उन्‍होंने CA एग्‍जाम्‍स में ऑल इंडिया रैंक में 11वां स्‍थान हासिल किया था

Advertisement
  • 10/10

जनरल वीके सिंह ने नेशनल डिफेंस ऑफ अकेडमी से ग्रेजुएशन की. फिर मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्‍टडीज में एमएससी की. इसके बाद इस्‍टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के आर्मी वार कॉलेज से स्‍ट्रेटेजिक स्‍टडीज में मास्‍टर्स किया. फिर भोपाल की बरकातुल्‍ला यूनिवर्सिटी से पीएचडी की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement