Advertisement

एजुकेशन

अब IAS बनना चाहती हैं ये मॉडल! मिला है Miss Diva का खिताब

प्रियंका शर्मा
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/15

इन दिनों मुंबई गर्ल नेहल चुडासमा काफी सुर्खियों में है. नेहल मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है.


  • 2/15

मॉडलिंग करने वाली मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं. लेकिन अब जब मैं यहां आ गई हूं तो उन्हें मेरी मॉडलिंग से कोई परेशानी नहीं है और अब उन्हें मुझ पर गर्व हैं.


  • 3/15

नेहल ने मॉडलिंग में अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं गुजराती परिवार से हूं इसलिए मॉडलिंग इतना आसान नहीं है.

Advertisement
  • 4/15

नेहल ने कहा, 'भारत ने पिछले 18 साल से मिस यूनीवर्स का खिताब नहीं जीता है इसलिए मैं इसके लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं.

  • 5/15

उन्होंने कहा है कि वह अब मिस यूनिवर्स  वर्ल्ड कंटेस्ट की तैयारी करेंगी.

  • 6/15

बता दें कि नेहल मिस दीवा के टैग से पहले भी कई ब्यूटी कंटेस्ट जीत चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/15

वहीं मॉडलिंग के लिए अपने पिता को मनाना बहुत मुश्किल रहा है.'

  • 8/15

नेहल का कहना है, 'यहां तक पहुंचना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है, क्योंकि जब मैं 13 साल की थी, तब मेरी मां का निधन हो गया था.


  • 9/15

साथ ही उनका बॉलीवुड में जाने का कोई प्लान नहीं है. दरअसल यह अवार्ड जीतने के बाद कई मॉडल्स फिल्मी करियर की शुरुआत करती हैं.

Advertisement
  • 10/15

उन्होंने कहा कि वो इस प्रतियोगिता के बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करेंगी.

  • 11/15

खास बात ये है कि ये मॉडल फिल्मों में काम करने के बजाय सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करना चाहती हैं.


  • 12/15

नेहल Miss Diva  के टैग से पहले भी कई ब्यूटी कंटेस्ट जीत चुकी हैं.

  • 13/15

नेहल को एक्सरसाइज करना, एथलेटिक्स, डांसिंग और खाना पकाना पसंद है.

  • 14/15

नेहल मुंबई की रहने वाली हैं.

  • 15/15

 हाल ही में नेहल चुडामास ने मिस दीवा यूनिवर्स 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement